फोटो गैलरी

Hindi Newsकाम की बातः सफेद जूतों को ऐसे चमकाएं ताकि हमेशा दिखें नए जैसे

काम की बातः सफेद जूतों को ऐसे चमकाएं ताकि हमेशा दिखें नए जैसे

सफेद चमचमाते जूते हमेशा से फैशन में रहते हैं। इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे और पैरेंट्स भी यही चाहते हैं कि व्हाइट स्कूल शूज हमेशा दमकते दिखें। पर ऐसा नहीं हो पाता। बहुत जल्दी ये पीले पड़ने...

काम की बातः सफेद जूतों को ऐसे चमकाएं ताकि हमेशा दिखें नए जैसे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Jun 2016 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सफेद चमचमाते जूते हमेशा से फैशन में रहते हैं। इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे और पैरेंट्स भी यही चाहते हैं कि व्हाइट स्कूल शूज हमेशा दमकते दिखें। पर ऐसा नहीं हो पाता। बहुत जल्दी ये पीले पड़ने लगते हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद वे वैसे नहीं दिखते जैसा नए में दिख रहे थे। आइए आपको बताते हैं कैसे अाप अपनी महंगी या स्कूल जाने वाले सफेद जूतों को चमकता रख सकते हैंः

टूथ ब्रश का करें इस्तेमालः

चार चम्मच बेकिंग सोडाः

8 चम्मच सिरका यानी VINEGAR:

अब इन सभी को एक बोतल में अच्छी तरह मिलाकर रख लें। यह मिक्सचर पूरी तरह हाथ और त्वचा के लिए सुरक्षित है। यही नहीं यह मिश्रण बैक्टीरिया और फंगस को मारने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

अब इस मिश्रण को टूथब्रश के माध्यम से अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे जूतों पर आहिस्ता आहिस्ता लगाएं। इसके बाद जूतों को 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद जूतों को पानी के साथ धो दें। जूतों को धूप या हवा में सूखने के लिए डाल दें। लीजिए चमचमाने लगे आपके जूते। एक बार जरूर ट्राई करें ये देसी नुस्खा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें