फोटो गैलरी

Hindi Newsicici prudential to launch its ipo on 19 sepetember

ICICI Pru का 19 को होगा IPO लॉन्च, प्राइस बैंड 300-334 रुपये

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक की सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशयिल लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होने जा रही है। कंपनी 19 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। इसके लिए...

ICICI Pru का 19 को होगा IPO लॉन्च, प्राइस बैंड 300-334 रुपये
एजेंसीFri, 09 Sep 2016 02:17 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक की सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशयिल लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होने जा रही है। कंपनी 19 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर अपना प्राइस बैंड 300-334 रुपये के बीच रखा है।

छह साल में सबसे बड़ा आईपीओ

आईसीआईसीआई प्रू जो अपना आईपीओ लेकर के आ रही है वो पिछले 6 सालों में सबसे बड़ा होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 5000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए आईसीआईसीआई अपनी 12.5 फीसदी हिस्सेदारी को भी बेचेगा। यह किसी भी लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी द्वारा लाया गया सबसे पहला आईपीओ होगा। इससे पहले कोल इंडिया का आईपीओ सबसे बड़ा था। कंपनी ने 18 जुलाई को सेबी को अपना मसौदा सौंपा था और नियामक ने दो सितंबर को इसे मंजूरी दी।

तीन कंपनियों का है ज्वाइंट वेंचर

बीमा कंपनी बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईसीआईसीआई बैंक और ब्रिटेन की प्रुडेंशियल कार्पोरेशन होल्डिंग्स का संयुक्त उद्यम है। इसमें सिंगापुर टेमासेक और प्रेमजीइन्वेस्ट भी हिस्सेदार है। इस वेंचर में आईसीआईसीआई बैंक की 68 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रूडेंशियल कॉर्प का इस कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का मार्च 2016 अंत तक कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.03 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें