फोटो गैलरी

Hindi Newsहेमा मालिनी को दिया जाएगा भरत मुनि सम्मान

हेमा मालिनी को दिया जाएगा भरत मुनि सम्मान

मशहूर अदाकारा और भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा मालिनी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित भरत मुनि सम्मान से इस वर्ष सम्मानित किया...

हेमा मालिनी को दिया जाएगा भरत मुनि सम्मान
Wed, 12 Dec 2012 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मशहूर अदाकारा और भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा मालिनी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित भरत मुनि सम्मान से इस वर्ष सम्मानित किया जाएगा।

नाट्यशास्त्र के रचयिता भरत मुनि के नाम पर यह सम्मान कलिंगायन तोर्ययात्रिकम नाम की संस्था ने शुरू किया है। संस्था की विज्ञप्ति के अनुसार तीन दिवसीय भरत मुनि महोत्सव के अंतिम दिन 18 दिसंबर को हेमा को भारतीय कला और मनोरंजन जगत में अमूल्य योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

हेमा (64) इस सम्मान को पाने वाली पांचवीं हस्ती होंगी। उनसे पहले थंकमणि कुट्टी, पंडित बिरजू महाराज, पंडित जसराज और रतन थियम को यह सम्मान प्रदान किया जा चुका है।

रविंद्र मंडपम में 16 से 18 दिसंबर तक होने वाले भरत मुनि महोत्सव में बहुत से प्रतिष्ठित कलाकार, नर्तक और संगीतज्ञ भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें