फोटो गैलरी

Hindi Newsगुजरात विधानसभा चुनाव: नरेन्द्र मोदी को श्वेता भट्ट की चुनौती

गुजरात विधानसभा चुनाव: नरेन्द्र मोदी को श्वेता भट्ट की चुनौती

गुजरात में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शहर के मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से राज्य के मुख्यमंत्री...

गुजरात विधानसभा चुनाव: नरेन्द्र मोदी को श्वेता भट्ट की चुनौती
एजेंसीFri, 30 Nov 2012 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शहर के मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
     
श्वेता भट्ट ने कहा कि हां, मैं मणिनगर से मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडूंगी। उन्होंने कहा कि हम गुजरात में लोकतंत्र से काफी दूर हट गए हैं और इसकी बहाली के लिए सभी को प्रयास करना होगा। मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना लोकतंत्र के लिए हमारे प्रयास और लोकतंत्रविरोधी ताकतों को रोकने के लिए एक तार्किक कदम है।
     
उन्होंने कहा कि वह अपना नामांकन पत्र जल्द दाखिल करेंगी। संजीव भट्ट ने गत वर्ष उच्चतम न्यायालय में दायर एक हलफनामे में वर्ष 2002 के दंगों में मोदी पर कथित सहअपराध के आरोप लगाये थे। भट्ट ने इसके साथ दंगों की जांच करने वाले नानावती आयोग के समक्ष मोदी के खिलाफ गवाही भी दी थी।
     
भट्ट एसआरपी प्रशिक्षण विद्यालय के प्रिसिंपल थे और राज्य सरकार ने उन्हें बाद में निलंबित कर दिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों के नामांकन का आज दिन है। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिनगर से नामांकन दाखिल करने वाले हैं।

पर्चा भरने से पहले नरेंद्र मोदी आम लोगों से मुखातिब होंगे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। अमित शाह नारनपुरा में पर्चा दाखिल करने वाले हैं। गुजरात कांग्रेस के दिग्गज शंकर सिह वाघेला भी आज पर्चा दाखिल करने वाले हैं। वे खेड़ा के कापड़वंज में नामांकन दाखिल करेंगे। इस तरह गुजरात में सियासी सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है।

गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर को 12.39 मिनट पर अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने हाईटेक प्रचार की मदद ली और सूबे के 26 शहरों में एक साथ लोगों को संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें