फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन के चिड़ियाघर में पांडा का नाम 'टिनटिन' रखा गया

चीन के चिड़ियाघर में पांडा का नाम 'टिनटिन' रखा गया

चीन के चोंग्किंग म्युनिसिपालिटी स्थित एक चिड़ियाघर में रहने वाले एक विशालकाय पांडा का नाम लोकप्रिय कॉमिक किताब ‘द एडवेंचर ऑफ टिनटिन’ के मुख्य किरदार टिनटिन के नाम पर रखा गया...

चीन के चिड़ियाघर में पांडा का नाम 'टिनटिन' रखा गया
एजेंसीFri, 05 Feb 2016 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के चोंग्किंग म्युनिसिपालिटी स्थित एक चिड़ियाघर में रहने वाले एक विशालकाय पांडा का नाम लोकप्रिय कॉमिक किताब ‘द एडवेंचर ऑफ टिनटिन’ के मुख्य किरदार टिनटिन के नाम पर रखा गया है।

चोंग्किंग जू ने गुरुवार को पांच माह के इस नर पांडा का नामकरण समारोह रखा।

सबसे खास बात यह है कि इस पांडा के नाम को रखने के लिए जनवरी में विश्वभर से करीब 180 से भी अधिक नामों के सुझाव आए थे।

एक स्थानीय निवासी काओ (उपनाम) ने इस नाम (टिनटिन) का सुझाव दिया था।

चिड़ियाघर के एक प्रबंधक ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि यह पांडा भी काल्पनिक किरदार टिनटिन की तरह ही रोमांचकारी होगा।’’

चिड़ियाघर में 30 अगस्त को जन्मा टिनटिन मां याया का पांचवां और आखिरी नर शावक है। इसका वजन 9.2 किलोग्राम है।

अभी चोंग्किंग जू में 12 विशालकाय पांडा हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें