फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्यों की आर्थिक वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

राज्यों की आर्थिक वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

ज्यादातर राज्यों ने 11वीं पंचवर्षीय योजना यानी 2007-12 के दौरान अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर से बेहतर प्रदर्शन किया। उद्योग मंडल एसोचैम के अध्ययन में यह तथ्य सामने आया...

राज्यों की आर्थिक वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक
Thu, 27 Dec 2012 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्यादातर राज्यों ने 11वीं पंचवर्षीय योजना यानी 2007-12 के दौरान अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर से बेहतर प्रदर्शन किया। उद्योग मंडल एसोचैम के अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है।

एसोचैम ने राज्यों के वित्त के आकलन पर आधारित अध्ययन रिपोर्ट वित्त मंत्रालय तथा योजना आयोग को सौंपी है। अध्ययन में कहा गया है कि कई ऐसे राज्य जिन्हें बीमारू श्रेणी में रखा जाता है, वे भी अब आगे निकल रहे हैं।

महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा जैसे अग्रणी राज्यों ने निरंतर आधार पर 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल की, वहीं अध्ययन में कहा गया है कि पीछे रहने वाले राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें