फोटो गैलरी

Hindi Newsफेंगशुई: ऐसा हो बच्चों का कमरा, अपनाएं ये TIPS

फेंगशुई: ऐसा हो बच्चों का कमरा, अपनाएं ये TIPS

फेंगशुई के अनुसार कहा जाता है कि बच्चों के कमरे में चीजों को इस तरह व्यवस्थित रखना चाहिए कि सही ऊर्जा का बहाव हो। बच्चों का कमरा ऐसा होना चाहिए जहां सकारात्मक ऊर्जा रहे जिससे उनके विकास में किसी...

फेंगशुई: ऐसा हो बच्चों का कमरा, अपनाएं ये TIPS
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Mar 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

फेंगशुई के अनुसार कहा जाता है कि बच्चों के कमरे में चीजों को इस तरह व्यवस्थित रखना चाहिए कि सही ऊर्जा का बहाव हो। बच्चों का कमरा ऐसा होना चाहिए जहां सकारात्मक ऊर्जा रहे जिससे उनके विकास में किसी तरह की बाधा न हो। आज हम आपको बता रहें हैं बच्चों के बेडरुम से जुड़े फेंगशुई टिप्स: 

इस बात का ध्यान रखें कि बेड को सीधे खिड़की के सामने न ऱखें।

कमरे में ध्यान रखें कि साफ हवा प्रवेश कर सके। इसके अलावा उसके कमरे में गैजेट्स, कपड़े सभी व्यवस्थित ढंग से रखें हों।

फेंगशुई के अनुसार बच्चे के बेडरूम में ऊर्जा के प्रवाह के लिए यह जरूरी है कि कमरे में किसी भी तरह का सामान बिखरा न हो। 

ज्योतिष की और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें