फोटो गैलरी

Hindi Newsबीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- नहीं सुधरेंगे तो हम सुधार देंगे

बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- नहीं सुधरेंगे तो हम सुधार देंगे

क्रिकेट सुधारों के लिए बनी जस्टिस लोढ़ा समिति ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बीसीसीआई उसकी सिफारिशें नहीं मान रहा है। इस पर शीर्ष अदालत ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि बीसीसीआई खुद को भगवान न...

बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- नहीं सुधरेंगे तो हम सुधार देंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 Sep 2016 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट सुधारों के लिए बनी जस्टिस लोढ़ा समिति ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बीसीसीआई उसकी सिफारिशें नहीं मान रहा है। इस पर शीर्ष अदालत ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि बीसीसीआई खुद को भगवान न समझे। उसे आदेशों का पालन करना ही पड़ेगा।

कमतर आंक रहे
लोढ़ा समिति के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बीसीसीआई और उसके अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे। बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अदालत को कमतर आंकने वाले कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं। इसलिए समिति ठाकुर सहित बोर्ड के अन्य शीर्ष अधिकारियों को पद से हटाने की मांग करती है। वहीं, बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि बोर्ड ने अधिकतर निर्देशों का पालन किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्तूबर को होगी।

...नहीं तो सुधार देंगे
मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि यदि बीसीसीआई सोचता है कि वह कानून से ऊपर है तो वह गलत है। अगर आप नहीं सुधरेंगे, तो हम सुधार देंगे।

ये सिफारिशें नहीं मानीं
बीसीसीआई एक व्यक्ति एक पद, एक राज्य एक वोट और चयन समिति में अनुभवी क्रिकेटर जैसी सिफारिशें को नहीं मान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें