फोटो गैलरी

Hindi Newsआईएम के छह संदिग्ध सदस्यों की हिरासत बढ़ाई गई

आईएम के छह संदिग्ध सदस्यों की हिरासत बढ़ाई गई

दिल्ली की अदालत ने पुणे विस्फोट मामले में आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के पांच संदिग्ध सदस्यों और बेंगलूर तथा दिल्ली में विस्फोट में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति की न्यायिक हिरासत को 17 दिसंबर तक के लिए...

आईएम के छह संदिग्ध सदस्यों की हिरासत बढ़ाई गई
Sat, 15 Dec 2012 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को पुणे विस्फोट मामले में आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के पांच संदिग्ध सदस्यों और बेंगलूर तथा दिल्ली में विस्फोट में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति की न्यायिक हिरासत को 17 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

न्यायिक हिरासत ऐसे समय पर बढाया गया है जब यह मामला क्षेत्रधिकार के विवाद के कारण एक अदालत से दूसरे अदालत में स्थानांतरित हो रहा था। जिला न्यायाधीश सुनीता गुप्ता ने एक अगस्त को हुए पुणे विस्फोट के मामले में सैयद मकबूल उर्फ जुबैर, असद खान, इमरान खान, सैयद फिरोज और इरफान मुस्तफा लंगडा की न्यायिक हिरासत 17 दिसंबर तक बढ़ा दी। अदालत ने वर्ष 2010 में बेंगलूर और दिल्ली में विस्फोट में कथित रूप से शामिल रहे इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आरोपी फसीह महमूद का रिमांड सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें