फोटो गैलरी

Hindi Newsपरिजनों को उम्मीद, सुनिश्चित होगी महिलाओं की सुरक्षा

परिजनों को उम्मीद, सुनिश्चित होगी महिलाओं की सुरक्षा

दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मौत के बाद शोक संतप्त परिवार ने उम्मीद जताई है कि इस घटना के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी शनिवार को एक भारतीय राजनयिक ने...

परिजनों को उम्मीद, सुनिश्चित होगी महिलाओं की सुरक्षा
एजेंसीSat, 29 Dec 2012 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मौत के बाद शोक संतप्त परिवार ने उम्मीद जताई है कि इस घटना के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी शनिवार को एक भारतीय राजनयिक ने दी।

सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त टी सी ए राघवन ने कहा कि पीड़िता की मौत से परिवार गहरे शोक में है। पैरामेडिकल की 23 वर्षीया छात्रा के साथ 16 दिसम्बर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसको घायल अवस्था में सड़क के किनारे फेंक दिया गया था।

राधवन ने मीडिया को बताया कि भारी संख्या में देश भर से मिल रहे संदेशों और लोगों के समर्थन भी परिवार के सदस्य द्रवित हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी बच्ची की मौत के बाद अब देश और दिल्ली में महिलाओं का भविष्य बेहतर बन सकेगा।

पीड़िता की जिंदगी बचाने के लिए उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें