फोटो गैलरी

Hindi Newsनवंबर में आठ उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.8 रही

नवंबर में आठ उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.8 रही

कोयला, प्राकृतिक गैस तथा सीमेंट उत्पादन में गिरावट की वजह से नवंबर माह में 8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई है। पिछले साल इसी महीने में यह 7.8 प्रतिशत थी। अक्टूबर, 2012 में 8...

नवंबर में आठ उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.8 रही
एजेंसीMon, 31 Dec 2012 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कोयला, प्राकृतिक गैस तथा सीमेंट उत्पादन में गिरावट की वजह से नवंबर माह में 8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई है। पिछले साल इसी महीने में यह 7.8 प्रतिशत थी।

अक्टूबर, 2012 में 8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रही थी, जो पिछले आठ माह का उच्च स्तर था। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर में कमी की वजह कोयला, प्राकृतिक गैस तथा सीमेंट उत्पादन में गिरावट की वजह से आई। इसके अलावा बिजली, इस्पात और पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों की वृद्धि दर भी घटी।

कुल मिलाकर 8 बुनियादी उद्योगों कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, सीमेंट, कोयला, बिजली, इस्पात, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद तथा उर्वरक की वृद्धि दर अप्रैल-नवंबर, 2012 की अवधि में घटकर 3.5 प्रतिशत रह गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.8 फीसदी रही थी। कुल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन 8 उद्योगों का भारांश 37.9 प्रतिशत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें