फोटो गैलरी

Hindi News1 अप्रैल से कहीं राहत तो कहीं आफत, इन क्षेत्रों में होगा बदलाव

1 अप्रैल से कहीं राहत तो कहीं आफत, इन क्षेत्रों में होगा बदलाव

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Mar 2017 05:30 PM

एक अप्रैल 2017 से स्वास्थ्य बीमा के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे तो एसबीआई खाते में न्यूनतम जमा राशि रखना भी अनिवार्य हो जाएगा।

एसबीआई खाते में न्यूनतम जमा राशि रखना अनिवार्य
-एक अप्रैल से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते में सिर्फ तीन बार निशुल्क पैसे जमा होंगे, इसके बाद हर डिपॉजिट पर 50 रुपये का शुल्क लगेगा
-बैंक की मेट्रो सिटी शाखा में न्यूनतम 5000 रुपये रखना अनिवार्य होगा, बड़े शहरों में 3000, छोटे शहरों में 2000 और गांवों में 1000 रुपये होगी यह सीमा
-न्यूनतम जमा राशि न रखने पर एसबीआई 20 से 100 रुपये जुर्माना लगाएगा, करेंट अकाउंट में यह राशि 500 रुपये तक हो सकती है, हर तीन महीने पर ग्राहकों से 15 रुपये एसएमएस शुल्क लिया जाएगा
-एसबीआई के एटीएम से पांच ट्रांजेक्शन मुफ्त होंगे, इसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपये का शुल्क लगेगा, बचत खाते में 25 हजार रुपये से ज्यादा नकदी होने पर इनमें से कोई भी नियम नहीं लागू होगा

मिनिमम बैलेंस: खाते में कम रुपये पर होगा नुकसान, 1 अप्रैल से SBI बदलेगा नियम

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम बढ़ेगा

1 अप्रैल से कहीं राहत तो कहीं आफत, इन क्षेत्रों में होगा बदलाव1 / 2

1 अप्रैल से कहीं राहत तो कहीं आफत, इन क्षेत्रों में होगा बदलाव

कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम बढ़ेगा

-आईआरडीए (पेमेंट ऑफ कमीशन और रिनमरेशन और रिवॉर्ड टू इंश्योरेंस एजेंट्स एंड इंश्योरेंस इंटरमीडिएटरीज) अधिनियम एक अप्रैल से प्रभावी होगा

-बीमा एजेंटों को दिए जाने वाले कमीशन के साथ-साथ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम दर बढ़ेगी, इससे कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा महंगा होगा

-1000 से 1500 सीसी क्षमता इंजन वाले मोटर वाहनों पर थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम मौजूदा 2237 रुपये से बढ़कर 3,335 रुपये के करीब हो जाएगा

-1500 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए यह राशि मौजूदा 6164 रुपये से बढ़कर 9246 हो जाएगी, 1000 सीसी से कम क्षमता वाली कारों का प्रीमियम समान रहेगा

-75 से 150 सीसी इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 619 रुपये से बढ़कर 720 रुपये तो 150 से 330 सीसी इंजन वाले वाहनों के लिए यह 693 रुपये से बढ़कर 978 रुपये हो जाएगा

साल में दो लाख रुपये नकद लेनदेन की अनुमति
-एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक आप दो लाख रुपये तक का नकद लेनदेन कर पाएंगे
-सीमा से अधिक लेनदेन पर नकद लेने वाले व्यक्ति से 100 फीसदी जुर्माना वसूलने का प्रावधान
-ढाई से पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर अब 10 के बजाय 5 फीसदी आयकर देना होगा
-50 लाख से एक करोड़ रुपये की सालाना आय वाले नागरिकों से 10 फीसदी सरचार्ज लिया जाएगा
-पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों के लिए एक पन्ने का सरल इंकम टैक्स रिटर्न फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होगा
-किसी भी तरह की अचल संपत्ति को बेचने पर लंबी अवधि का पूंजीगत लाभ दो साल में ले सकेंगे
-किराये से होने वाली कमाई अगर 50 हजार रुपये है तो पांच फीसदी स्रोत पर टीडीएस देना पड़ेगा
-राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम में नया निवेश करने पर 2017-18 में छूट का लाभ नहीं मिलेगा
-अगर किसी व्यक्ति ने एक अप्रैल 2017 से पहले छूट का दावा किया है तो उसे यह सुविधा अगले दो साल के लिए ही मिलेगी

1 अप्रैल से कहीं राहत तो कहीं आफत, इन क्षेत्रों में होगा बदलाव2 / 2

1 अप्रैल से कहीं राहत तो कहीं आफत, इन क्षेत्रों में होगा बदलाव