फोटो गैलरी

Hindi Newsरिश्वत मामले में सेनाप्रमुख ने सीबीआई को शिकायत भेजी

रिश्वत मामले में सेनाप्रमुख ने सीबीआई को शिकायत भेजी

सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने 600 वाहनों की आपूर्ति के मामले में एक सेवानिवृत अधिकारी की ओर से उन्हें 14 करोड़ रुपये के रिश्वत की कथित पेशकश की शिकायत सीबीआई को...

रिश्वत मामले में सेनाप्रमुख ने सीबीआई को शिकायत भेजी
Tue, 10 Apr 2012 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने मंगलवार को 600 वाहनों की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त करने के मामले में एक सेवानिवृत अधिकारी की ओर से उन्हें 14 करोड़ रुपये के रिश्वत की कथित पेशकश किये जाने की शिकायत सीबीआई को भेजी।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि इस विषय पर शिकायत प्राप्त हो गई है और इसकी पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि सिंह ने मीडिया के समक्ष साक्षात्कार में इस संबंध में आरोप लगाया था जिसके बाद रक्षा मंत्री ए के एंटनी को सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा।

सिंह ने एजेंसी को 30 मार्च को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि लेफ्टिनेंट जनरल, सेवानिवृत, तेजेन्दर सिंह ने उन्हें रिश्वत की पेशकश की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें