फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका में चोरी के मामले में ह्यूस्टन सबसे आगे

अमेरिका में चोरी के मामले में ह्यूस्टन सबसे आगे

अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा शहर ह्यूस्टन, चोरी के मामलों में अव्वल देश के शहरों की सूची में शीर्ष स्थान पर...

अमेरिका में चोरी के मामले में ह्यूस्टन सबसे आगे
Sat, 05 Jan 2013 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा शहर ह्यूस्टन, चोरी के मामलों में अव्वल देश के शहरों की सूची में शीर्ष स्थान पर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार 'एबीसी 13' टीवी चैनल ने एफबीआई के यूनिफॉर्म क्राइम रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि यह आंकड़ा केवल वर्ष 2011 में ह्यूस्टन में घरों और दफ्तरों में हुई चोरी की घटनाओं पर आधारित है।

इस सूची में शिकागो दूसरे स्थान पर है, जहां ह्यूस्टन की तुलना में चोरी की लगभग एक हजार कम घटनाएं घटीं। डलास, फीनिक्स और न्यूयार्क में, प्रत्येक शहर में 18,000 से अधिक चोरी की घटनाएं घटीं।

लगभग 21 लाख आबादी वाला ह्यूस्टन टेक्सास राज्य का सबसे बड़ा शहर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें