फोटो गैलरी

Hindi Newsउरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

  कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले का असर जमीनी हालात पर दिखने लगा है। शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना जताने के लिए भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तान में होने वाने कार्यक्रम

एजेंसीSat, 24 Sep 2016 10:51 PM

कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले का असर जमीनी हालात पर दिखने लगा है। शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना जताने के लिए भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तान में होने वाने कार्यक्रम को रद्द कर दिया। वहीं किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पाकिस्तान ने भी भारत में अपने तय कार्यक्रमों को निरस्त करना शुरू कर दिया है। भारत-पाक के रिश्तों में आई कौन सी सात खटास जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाए...

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 1 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

राजू श्रीवास्तव पाक नहीं जाएंगे 

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने उरी हमले के विरोध में पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। उन्हें एक कॉमेडी शो के लिए कराची जाना था। अभिनेता ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में मैं उस देश के लोगों को कैसे हंसा सकता हूं जो हमारे जवानों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। इसलिए मैं शो के लिए पाक नहीं जा रहा हूं। हमारा देश ही अच्छा है। 

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 2 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

शानू का शो रद्द

गायक कुमार शानू ने भी अपनी पाक यात्रा रद्द कर दी है। उनका संगीत कार्यक्रम 26 सितंबर को लाहौर में था। उन्होंने कहा कि मैंने कार्यक्रम के आयोजकों को फोन कर मना कर दिया है। शानू ने कहा कि जिस देश ने हमारे जवानों पर हमला किया, उस देश में जाकर मैं कार्यक्रम नहीं कर सकता। इतनी इंसानियत तो मुझमें है।

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 3 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

जिंदगी चैनल पर पाकिस्तानी शो नहीं 

इस बीच जी समूह ने कहा कि उसके जिंदगी चैनल पर अब पाकिस्तानी शो नहीं दिखाए जाएंगे। इस चैनल पर पाक, मिस्र और तुर्की जैसे देशों के टीवी शो प्रसारित होते हैं। राज्यसभा सांसद और जी समूह के मालिक सुभाष चंद्रा ने पाक पीएम के यूएन महासभा में भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि पाक कलाकारों को तुरंत भारत छोड़कर चले जाना चाहिए। 

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 4 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

कुश्ती प्रतियोगिता से हटा पाक
जम्मू-कश्मीर के कटरा में नवरात्र उत्सव के दौरान हर साल होने वाली कुश्ती चैंपियनशिप ‘मिशन दोस्ती’ में लगातार चौथे साल पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा। दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने के लिए मिशन दोस्ती की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी। इसमें इस बार जॉर्जिया, इंग्लैड और यूक्रेन के पहलवान हिस्सा लेंगे। 

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 5 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

भारत से ईवीएम खरीदने के खिलाफ याचिका
पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि वह किसी भारतीय कंपनी से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन अथवा बायोमैट्रिक मशीन नहीं खरीदे। याचिका में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों से ये मशीनें खरीदी जाती हैं तो यह देश की सुरक्षा के लिए घातक होगा।  

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 6 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

बॉलीवुड फिल्मों पर रोक की मांग
लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान होने तक देश में भारतीय फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगा दी जाए। भारतीय फिल्मों के प्रसारण से न सिर्फ कश्मीरियों बल्कि पाकिस्तानियों की भी भावनाएं आहत हो रही हैं।  

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 7 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास

भारत में होने वाली प्रदर्शनी रद्द की
पाकिस्तान ने भारत में अगले महीने होने वाली ‘आलीशान पाकिस्तान’ प्रदर्शनी को रद्द कर दिया है। पाक के व्यापार विकास प्राधिकरण (टीडीएपी) ने कहा कि दोनों देशों बीच मौजूदा हालात को देखते हुए  तय कार्यक्रमों को रद्द किया जाता है।  इस प्रदर्शन का तीसरा संस्करण इस साल अक्तूबर में नई दिल्ली में होना था। 

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास 8 / 8

उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई ये 7 खटास