फोटो गैलरी

Hindi Newsअच्छा लेखन दर्शकों को खींच सकता है बमन ईरानी

अच्छा लेखन दर्शकों को खींच सकता है: बमन ईरानी

बॉलीवुड अभिनेता बमन ईरानी का मानना है कि हालांकि हिंदी सिनेमा में लेखकों को अधिक महत्व नहीं मिलता है, लेकिन उनके पास दर्शकों को खींचने की क्षमता होती...

अच्छा लेखन दर्शकों को खींच सकता है: बमन ईरानी
Wed, 12 Dec 2012 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता बमन ईरानी का मानना है कि हालांकि हिंदी सिनेमा में लेखकों को अधिक महत्व नहीं मिलता है, लेकिन उनके पास दर्शकों को खींचने की क्षमता होती है।

बमन ने संजय चोपड़ा की किताब 'टेलस्पिन' के विमोचन के अवसर पर मंगलवार को कहा, ''भारत में और खासतौर पर हमारे हिंदी सिनेमा में हम लेखकों की इज्जत नहीं करते। न तो श्रेय और न ही कहीं और। हम उनके कार्य के महत्व को नहीं स्वीकार करते हैं। हमारा मानना होता है कि लेखकों में दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींचने की क्षमता नहीं होती है।''

उन्होंने कहा, ''लेकिन मेरा मानना है कि यदि लेखक अच्छा एवं प्रभावशाली है तो दर्शक निश्चित तौर पर सिनेमाहाल में खिंचे आएंगे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें