फोटो गैलरी

Hindi Newsतुर्क विमान हवाई पट्टी से फिसला, यात्री सुरक्षित

तुर्क विमान हवाई पट्टी से फिसला, यात्री सुरक्षित

तुर्क एयरलाइंस का एक विमान आज यहां उतरते वक्त घने कोहरे के कारण हवाई पट्टी से फिसल गया लेकिन किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। काठमांडो के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि...

तुर्क विमान हवाई पट्टी से फिसला, यात्री सुरक्षित
एजेंसीWed, 04 Mar 2015 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

तुर्क एयरलाइंस का एक विमान आज यहां उतरते वक्त घने कोहरे के कारण हवाई पट्टी से फिसल गया लेकिन किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। काठमांडो के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान में 238 यात्री सवार थे और यह इस्तांबुल से आ रहा था। उन्होंने कहा कि यात्रियों को क्षटके लगे और मामूली चोटें आईं लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

दो दिन की बारिश के बाद हवाई पट्टी पर फिसलन थी और घटना के समय घना कोहरा भी था। विमान घास में फंस गया और एयरबस 330 के ढांचे को आगे की तरफ थोड़ी क्षति पहुंची। सात घंटे की यात्रा के बाद इस विमान ने उतरने का दूसरा प्रयास करने से पहले नेपाल के उपर आधे घंटे तक चक्कर लगाया। इस हादसे के बाद नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आज सुबह बंद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें