फोटो गैलरी

Hindi Newsवाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 279 टैक्स चोरी

वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 279 टैक्स चोरी

वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा इकाइयों ने अभियान चलाकर 279 टैक्स चोरी के मामले पकड़े हैं। इसमें 2089.11 करोड़ रुपये के टर्नओवर का खुलासा हुआ है।वाणिज्य कर विभाग के मुताबिक विशेष अनुसंधान...

वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 279 टैक्स चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 13 Oct 2016 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा इकाइयों ने अभियान चलाकर 279 टैक्स चोरी के मामले पकड़े हैं। इसमें 2089.11 करोड़ रुपये के टर्नओवर का खुलासा हुआ है।

वाणिज्य कर विभाग के मुताबिक विशेष अनुसंधान शाखा इकाइयों ने 106 ट्रांसपोटर्स व 49 गल्ला मंडियों की जांच करते हुए 49 फर्जी फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें 1,72,628 रिटर्न की स्क्रूटनी करते हुए 1.38 करोड़ रुपये अर्थदंड लगाया गया और 66.01 करोड़ का नोटिस दिया गया। सचल दल इकाइयों ने 2613 गैर पंजीकृत वाहनों से 20.16 करोड़ के अर्थदंड की वसूली की, 424 टीडीएफ के मामलों में 7.52 करोड़ अर्थदंड वसूला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें