फोटो गैलरी

Hindi Newsअगले माह शहर की छोटी सीवर लाइन होगी बड़ी में तबदील

अगले माह शहर की छोटी सीवर लाइन होगी बड़ी में तबदील

अगले माह शहर की छोटी सीवर लाइन होगी बड़ी में तब्दील-जलकल विभाग ने जारी किए हैं दस करोड़ के 150 से ज्यादा कार्य-विभिन्न वार्डों की गलियों में लाइन छोटी होने के कारण आ रही हैं ओवरफ्लो की समस्या -पानी के...

अगले माह शहर की छोटी सीवर लाइन होगी बड़ी में तबदील
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 26 May 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अगले माह शहर की छोटी सीवर लाइन होगी बड़ी में तब्दील

-जलकल विभाग ने जारी किए हैं दस करोड़ के 150 से ज्यादा कार्य

-विभिन्न वार्डों की गलियों में लाइन छोटी होने के कारण आ रही हैं ओवरफ्लो की समस्या

-पानी के नलकूप व हैंडपंप भी होंगे रिबोर, 500 से ज्यादा मेन होल होंगे रिपेयर

अगले माह शहर की अधिकतर गलियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से कुछ निजात मिलेगी। नगर निगम 150 से ज्यादा स्थानों की छोटी लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील करने जा रहा है। कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में सभी कार्यों की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। अगले माह से काम शुरू करा दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर टूटे मैनहोल भी ठीक किए जाएंगे।

नगर निगम के जलकल विभाग के पास विभिन्न वार्डों में सीवर लाइन की समस्या संबंधी शिकायत काफी समय से लंबित हैं। पार्षद लगातार मांग कर रहे हैं कि उनके वार्डों में 10 से 20 साल पहले डाली गई सीवर लाइन छोटी हैं। अब आबादी बढ़ने के साथ ही यह पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके कारण हर क्षेत्र में लाइनों का विस्तार किया जाना चाहिए। इस प्रकार के प्रस्ताव बोर्ड बैठक में भी पास हो चुका है।

इसके बाद अब जलकल विभाग ने विभिन्न वार्डों में करीब 150 स्थानों की लाइनों को बदलने के टेंडर जारी किए हैं। ये वे स्थान हैं जहां नगर निगम को लाइन की सफाई करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली। इन स्थानों की सीवर लाइनों को बड़ी लाइन में तब्दील किया जाएगा। अगले माह यह काम शुरू होगा। इस कार्य में करीब एक माह का समय लगेगा।

पानी की पाइप लाइन भी डाली जाएंगी

जलकल विभाग ने सीवर की लाइन के साथ पानी की नई लाइन बिछाने का काम भी करेगा। करीब 250 टेंडरों में से 40 टेंडर पानी की लाइन बदलने व नलकूपों को रिबोर के हैं। सबसे ज्यादा नलकूप रिबोर के टेंडर विजय नगर क्षेत्र के हैं। यहां बड़ी संख्या में नलकूप खराब पड़े हैं। इनको लेकर अक्सर क्षेत्र के पार्षद निगम के अधिकारियों से झगड़ता दिखाई देते हैं।

500 से ज्यादा मैनहोल भी ठीक होंगे

शहर के सड़कों पर जगह-जगह टूटे सीवर के मैनहोल भी रिपेयर कराए जाएंगे। ये मैनहोल या तो सड़क बनने के कारण नीचे हो गया या फिर ओवरफ्लो होने के कारण टूट गए। कुछ मैनहोल के ढक्कन भी टूटे हैं। इनको भी ठीक कराया जाएगा।

इन स्थानों पर डाली जाएगी सीवर लाइन

-पछादान पक्का तालाब के पास 300 एमएम की सीवर लाइन

-सुदामापुरी में 450 एमएम की 265 मीटर सीवर लाइन

-भीमनगर की गली 5 व 6 में 300 एमएम की 300 मीटर की सीवर लाइन

-जीडीए कालोनी से नया गाजियाबाद रेलवे फाटक के पुल तक 300 एमएम की 200 मीटर सीवर लाइन

-पंचवटी क्षेत्र में बी-1 से बी-186 तक पुरानी सीवर लाइन को बदलने का काम

-विजयनगर स्थित भीमनगर की चार गलियों में सीवर लाइन डालने का काम

-सरायनजर अली में 250 एमएम की 300 मीटर सीवर लाइन का काम

-दौलतपुरा में 300 एमएम की सीवर लाइन डालने का कार्य

-अशोक नगर सी ब्लॉक में 250 एमएम की सीवर लाइन पड़ेगी

इन स्थानों के रिबोर होंगे नलकूप

-विजयनगर रामलीला मैदान सेक्टर-9 का नलकूप

-जे ब्लॉक विजयनगर सेक्टर-9 का नलकूप

-एफ ब्लॉक विजयनगर सेक्टर-9 का नलकूप

-जी ब्लॉक विजयनगर सेक्टर-9 का नलकूप

वर्कऑर्डर की कार्रवाई अगले एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी। उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में काम शुरू कर दिया जाएगा। सभी कार्यों को पूर्ण करने की अवधि एक माह की है। अगले माह बड़ी संख्या में लोगों को सीवर की समस्या से निजात मिलेगी।

-आरके यादव, अधिशासी अभियंता, जलकल नगर निगम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें