फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 86 अंक नीचे

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 86 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86.37 अंकों की गिरावट के साथ 22,628.96 पर और निफ्टी 20.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,776.30...

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 86 अंक नीचे
एजेंसीFri, 11 Apr 2014 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86.37 अंकों की गिरावट के साथ 22,628.96 पर और निफ्टी 20.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,776.30 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.28 अंकों की गिरावट के साथ 22,642.05 पर खुला और 86.37 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 22,628.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,679.18 के ऊपरी और 22,526.89 निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सन फार्मा (1.87 फीसदी), टीसीएस (1.75 फीसदी), विप्रो (1.34 फीसदी), सिप्ला (1.16 फीसदी) और इंफोसिस (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.75 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.75 फीसदी), आरआईएल (1.65 फीसदी), एसबीआई (1.61 फीसदी) और गेल (1.59 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.05 अंकों की गिरावट के साथ पर 6,758.35 खुला और 20.10 अंकों यानी 0.30  फीसदी की गिरावट के साथ 6,776.30  पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,789.35 के ऊपरी और 6,743.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 7.18 अंकों की तेजी के साथ 7,338.46 पर और स्मॉलकैप 49.30 अंकों की तेजी के साथ 7,523.18 पर बंद हुए। बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.54 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा  (0.91 फीसदी), उपभोक्ता टिकाउ वस्तु (0.40 फीसदी) और रियल्टी (0.29 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (1.28 फीसदी), वाहन (1.20 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.98 फीसदी), बैंकिंग (0.78 फीसदी) और धातु (0.32 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,509 शेयरों में तेजी और 1,297 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 125 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें