फोटो गैलरी

Hindi Newsमुंबई ने 646 रनों पर पारी घोषित की

मुंबई ने 646 रनों पर पारी घोषित की

मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में बड़ौदा के साथ जारी रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 646 रनों पर घोषित कर...

मुंबई ने 646 रनों पर पारी घोषित की
Tue, 08 Jan 2013 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में बड़ौदा के साथ जारी रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 646 रनों पर घोषित कर दी। मुंबई की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए जबकि दो ने अर्धशतक जड़े।

मुंबई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 524 रन बनाए थे। दूसरे दिन अभिषेक नायर 122 रनों पर नाबाद लौटे थे, जबकि अंकित चव्हाण 17 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।

तीसरे दिन के पहले सत्र में अंकित 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अजीत अगरकर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। जहीर खान 43 रन बनाने में सफल रहे। जहीर ने 54 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए।

नायर ने 132 रन जोड़े। नायर की 243 गेंदों की पारी में 12 चौके शामिल हैं। बड़ौदा की ओर से मुर्तजा वहोरा ने चार विकेट लिए। गगनजीत सिंह और बीए भट्ट को दो-दो विकेट मिले जबकि एपीएस चौहान ने एक विकेट चटकाया। मुंबई के लिए नायर से पहले सचिन तेंदुलकर (108) और वसीम जाफर (150) ने शतक लगाया था।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें