फोटो गैलरी

Hindi Newsपंजीकृत एफआईआई की संख्या घटी

पंजीकृत एफआईआई की संख्या घटी

पांच साल में पहली बार देश में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की संख्या घटी...

पंजीकृत एफआईआई की संख्या घटी
Sun, 23 Dec 2012 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पांच साल में पहली बार देश में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की संख्या घटी है। इस साल पंजीकृत एफआईआई की संख्या घटकर 1,755 रह गई है, हालांकि इस दौरान उनके निवेश में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 21 दिसंबर तक पंजीकृत एफआईआई की संख्या 1,755 थी, जो 2011 के अंत तक 1,767 थी। हालांकि इस अवधि में एफआईआई उप खातों की संख्या बढ़कर 6,350 पर पहुंच गई है, जो 2011 के अंत तक 6,278 थी।

हालांकि, निवेश के मोर्चे पर एफआईआई का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस साल एफआईआई ने अभी तक शेयर बाजारों में 23.5 अरब डॉलर का निवेश किया है, जो 1992 में उनके भारतीय पूंजी बाजार में प्रवेश के बाद दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें