फोटो गैलरी

Hindi NewsCBI का निजी कंपनी, कस्टम अधिकारी के घर छापा

CBI का निजी कंपनी, कस्टम अधिकारी के घर छापा

सीबीआई ने 25 लाख रुपये की कथित रिश्वत के एक मामले में आज पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली में एक निजी कंपनी और एक कस्टम अधिकारी के आवासीय परिसर सहित 15 स्थानों पर छापे...

CBI का निजी कंपनी, कस्टम अधिकारी के घर छापा
Wed, 09 Jan 2013 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 25 लाख रुपये की कथित रिश्वत के एक मामले में आज पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली में एक निजी कंपनी और एक कस्टम अधिकारी के आवासीय परिसर सहित 15 स्थानों पर छापे मारे।
    
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने आयातित वस्तुओं पर शुल्क की चोरी की शिकायत को लेकर यह छापा मारा। ये कोलकाता बंदरगाह से आयात कर बिहार के जोगबनी पहुंचायी जा रही थीं।
    
सूत्रों ने कहा कि निजी कंपनी ने कथित तौर पर कस्टम के अधिकारी से सांठगांठ कर शुल्क की चोरी की और इसके एवज में 25 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। सूत्रों ने बताया कि अधीक्षक स्तर के एक कस्टम अधिकारी के परिसरों की सीबीआई ने तलाशी ली।
    
एजेन्सी ने उनका नाम बताने से इंकार कर दिया क्योंकि तलाशी अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार मुंबई, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक निजी कंपनी के अधिकारी के परिसरों की भी तलाशी ली गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें