फोटो गैलरी

Hindi Newsअपोलो टायर्स करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

अपोलो टायर्स करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

अपोलो टायर्स पांच साल में वैश्विक स्तर पर विस्तार के लिए एक अरब डॉलर (करीब 5,545 करोड़ रुपए) का निवेश...

अपोलो टायर्स करेगी एक अरब डॉलर का निवेश
Wed, 28 Nov 2012 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

अपोलो टायर्स पांच साल में वैश्विक स्तर पर विस्तार के लिए एक अरब डॉलर (करीब 5,545 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी। इसमें दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वी यूरोप में दो नए संयंत्र की स्थापना की योजना भी शामिल है।

कंपनी केरल के कलामसेरी संयंत्र को ऑफ-हाइवे टायर (ओएचडी) इकाई में तब्दील करेगी। वहां का 85 फीसदी माल अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में भेजा जाएगा।

अपोलो टायर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने कहा कि अगले पांच साल में हम चरणबद्ध तरीके से दो नए संयंत्र स्थापित करेंगे जिनमें से एक थाइलैंड या इंडोनेशिया में होगा और दूसरा पूर्वी यूरोप में होगा।

अगले पांच साल के निवेश के संबंध में उन्होंने कहा कि केरल और नीदरलैंड इकाई समेत अपनी सभी परियोजनाओं पर हम करीब एक अरब डॉलर के निवेश पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए धन क्यूआईबी और आंतरिक स्रोत से जुटाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें