फोटो गैलरी

Hindi News हॉस्टल की हालत देख अवाक रह गए कुलपति

हॉस्टल की हालत देख अवाक रह गए कुलपति

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डा. श्यामलाल के औचक निरीक्षण से सैदपुर छात्रावास मंे हड़कंम मच गया। सैदपुर छात्रावास के डॉक्टर्स हॉस्टल का जायजा लेने गए कुलपति वहां की दशा को देखकर अवाक रह गये।...

 हॉस्टल की हालत देख अवाक रह गए कुलपति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डा. श्यामलाल के औचक निरीक्षण से सैदपुर छात्रावास मंे हड़कंम मच गया। सैदपुर छात्रावास के डॉक्टर्स हॉस्टल का जायजा लेने गए कुलपति वहां की दशा को देखकर अवाक रह गये। छात्रावास को डैमेज घोषित करने के बावजूद भी अवैध रूप से उसमें कब्जा जमाकर छात्र रह रहे हैं।ड्ढr ड्ढr दो नम्बर होस्टल का बिजली-पानी कटवाने गये कुलपति ने छात्रों के अनुरोध पर तत्काल उस निदेर्ंश को रोक दिया। निरीक्षण करने वालों में कुलसचिव डा. विभाष कुमार यादव, डीन डा. एजाज अली अरशद एवं कुलानुशासक भगवान प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। छात्रों ने अपनी समस्याआें से कुलपति को अवगत कराया।ड्ढr छात्रों का कहना था विश्वविद्यालय की जमीन पर कु छ असामाजिक तत्वों का भी कब्जा है। पूरे परिसर में झोपड़ी एवं तम्बू गाड़कर लोग नाजायज तौर पर रहे है। जिससे हम लोगों क ो परेशानी होती है। छात्रों ने बताया कि होस्टल को सही ठंग से नहीं बनाया जा रहा है। सीवरेज सिस्टम की समस्या व्याप्त है। कुलपति ने छात्रों को निर्देश दिया कि अगर आप लोगों को किसी भी तरह की परेशानी है तो हम से कहें।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। छात्रावास निर्माण की अंतिम तिथि जून 2007 में ही तय की गयी थी, लेकिन अबतक आधा अधूरा काम भी नहीं किया जा सका है।ड्ढr कुलपति ने शिक्षकों के आवास का भी निरीक्षण किया। कुलपति ने छात्रों को आगाह किया की किसी भी तरह की अनियमिता को बर्दाश्तनहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें