फोटो गैलरी

Hindi News सभी नागरिकों के लिए नई पेंशन स्कीम आज से

सभी नागरिकों के लिए नई पेंशन स्कीम आज से

सरकार ने नई पेंशन योजना (एनपीएस) का लाभ सभी नागरिकों को उपलब्ध करा दिया है। नये नियम कल पहली मई से लागू होगी। इस स्कीम का उद्देश्य कर्मचारियों को ज्यादा आर्थिक लाभ पहुंचाना है। उदाहरण के तौर पर बीते...

 सभी नागरिकों के लिए नई पेंशन स्कीम आज से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने नई पेंशन योजना (एनपीएस) का लाभ सभी नागरिकों को उपलब्ध करा दिया है। नये नियम कल पहली मई से लागू होगी। इस स्कीम का उद्देश्य कर्मचारियों को ज्यादा आर्थिक लाभ पहुंचाना है। उदाहरण के तौर पर बीते वित्त वर्ष के दौरान इस स्कीम का संचालन करने वाले तीनों फंड का औसत रिटर्न 14.5 फीसदी रहा है। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अगर इस स्कीम का लाभ उठाना है कि उन्हें पहले इसके ढांचे को समझना होगा और पेंशन रगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से नियुक्त प्वाइंट ऑफ प्रजेंस यानी पीओपी पेंशन फंड मैनेजरों के दरवाजे तक पहुंचाना होगा। पीओपी की संख्या 22 है जबकि फंड मैनेजर छह हैं। पीओपी की सर्विस प्रोवाइडर शाखायें वास्तव में इस स्कीम का लाभ हासिल करने वालों के लिए संपर्क केंद्र होंगे। इसके लिए उन्हें परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर हासिल करना होगा। यह स्कीम दो स्तरों पर होगी। टायर वन के तहत पेंशन एकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा। इसे फिलहाल लागू कर दिया जाएगा जबकि टायर दो पैसा निकालने की सुविधा देता है। यह आगामी छह माह में लागू हो जाएगा। पेंशन फंड मैनेजर स्कीम संचालित तीन स्वतंत्र स्कीमें संचालित करंगे। दरअसल व्यावहारिक तौर पर ये तीन परिसंपत्तियों से संबंधित श्रेणियां हैं। पहली है इक्िवटी, दूसरी सरकारी प्रतिभूतियां और तीसरी फिक्स्ड इनकम वाले स्कीमें जिनमें क्रेडिट जोखिम भी शामिल है। सरकार ने एनपीएस के तहत स्कीम लेने वालों के पैसे को इक्िवटी यानी शेयर बाजार में निवेश करने की ऊपरी सीमा 50 फीसदी निर्धारित कर दी है ताकि जोखिमों पर नियंत्रण रखा जा सके। फंड मैनेजरों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे या तो बीएसई सूचकांक अथवा एनएसई सूचकांक वाले फंडों में ही निवेश करें। अगर कर्मचारी कोई भी विकल्प खुद नहीं चुनता है तो उसके निवेश को ऑटो च्वाइस ऑप्शन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके तहत तीन श्रेणियां होंगी जिनमें ई क्लास, सी क्लास और जी क्लास होगा। इनमें निवेश का अनुपात आयु के आधार पर होगा। कर्मचारी इसकी सूची अपने संपर्क केंद्र से हासिल कर सकते हैं। इसके बार और विस्तृत जानकारी के लिए प्राधिकरण की वेबसाइटडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीएफआरडीए.ओआराी.इन को देखा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें