फोटो गैलरी

Hindi News मुंगेरीलाल के सपने हैं भाजपा के दावे

मुंगेरीलाल के सपने हैं भाजपा के दावे

ांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के भाजपा के दावे को ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ करार देते हुए कहा है कि जनता उसे ऐसा सबक सिखाएगी कि उसके नेता प्रधानमंत्री पद का सपना देखना भूल...

 मुंगेरीलाल के सपने हैं भाजपा के दावे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के भाजपा के दावे को ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ करार देते हुए कहा है कि जनता उसे ऐसा सबक सिखाएगी कि उसके नेता प्रधानमंत्री पद का सपना देखना भूल जाएंगे। पार्टी के प्रवक्ता अश्विनी कुमार ने कहा कि अयोध्या, कंधमाल, गोधरा और पीलीभीत मसलों से अपनी पहचान बनाने वाली भाजपा के पास न तो मुद्दा है और न दृष्टिकोण। भाजपा की यह सोच कि लोगों को भड॥का और भ्रमित कर वह सत्ता में आ जाएगी उसके राजनीतिक दिवालियापन को ही दर्शाता है। कोई भाजपा नेताओं को मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देखने से कैसे रोक सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे आंतरिक आकलनों तथा विभिन्न रिपोटोर्ं के आधार पर हम पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि केंद्र में कांग्रेस फिर से अपने धर्मनिरपेक्ष सहयोगियों की मदद से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस बेरोजगारी, सुरक्षा, समावेशी विकास तथा कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है, वहीं भाजपा लोगों का ध्यान इन अहम मुद्दों से हटाने का अभियान छेड़े है। उन्होंने बोफोर्स दलाली कांड के आरोपी ओतावियो क्वात्रोच्चि के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस वापस लेने के बारे में सीबीआई के अदालत से दो माह का समय मांगे जाने के बारे में प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में अभियोजन पक्ष और न्यायालय के बीच में गुरुवार को क्या हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं। गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले में सभी संभावित विकल्पों का पता लगाने के लिए अदालत से दो माह का समय मांगा है जिसे देखते हुए अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ सितंबर की तारीख तय की है। भाजपा द्वारा बोफोर्स कांड को चुनावी मुद्दा बनाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के सामने खुद को बौना पड़ते देख यह मुद्दा उठाया है जो बीस वर्ष पहले ही दफन हो चुका है। चुनाव में जनता और अदालत इसे कई बार खारिा कर चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें