फोटो गैलरी

Hindi News नेपाल के हालात पर भारत की कड़ी नजर

नेपाल के हालात पर भारत की कड़ी नजर

नेपाल में माओवादी सरकार द्वारा सेनाध्यक्ष जनरल रुक्मांकत कटवाल को हटाने की तैयारियों से उत्पन्न स्थिति पर भारत कड़ी नजर रखे हुए है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की मून ने भी नेपाल की स्थिति पर चिंता...

 नेपाल के हालात पर भारत की कड़ी नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में माओवादी सरकार द्वारा सेनाध्यक्ष जनरल रुक्मांकत कटवाल को हटाने की तैयारियों से उत्पन्न स्थिति पर भारत कड़ी नजर रखे हुए है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की मून ने भी नेपाल की स्थिति पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात से नेपाल में शांति प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। सेनाध्यक्ष को बर्खास्त करने के मुद्दे पर नेपाल में सीपीएन (माओवादी) गठबंधन सरकार और विपक्षी नेपाल कांग्रेस के बीच द्विपक्षीय और सीपीएन (यूएमएल) के साथ बुधवार को काठमांडू में हुई बैठकों में कोई सहमति नहीं बनी। नेपाल कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को हटाने के सरकार के फैसले का विरोध किया है जबकि सरकार को समर्थन देने वाली सीपीएन (यूएमएल) ने कटवाल, लेफ्टिनेंट जनरल कुल बहादुर खड़का और रक्षा मंत्री राम बहादुर थापा बादल को बर्खास्त करने का फामरूला सुझाया है। इस पार्टी की नजर में ये तीनों लोग ही विवादास्पद हैं और गतिरोध खत्म करने का यही सही तरीका है। लेकिन सीपीएन (माओवादी) और नेपाल कांग्रेस ने इस सुझाव को नहीं माना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें