फोटो गैलरी

Hindi News जैव विविधता संरक्षण पर सेमिनार आयोजित

जैव विविधता संरक्षण पर सेमिनार आयोजित

राम उग्रह राय एडुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जैव विविधता संरक्षण पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोसाइटी की सचिव ने बच्चों के...

 जैव विविधता संरक्षण पर सेमिनार आयोजित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राम उग्रह राय एडुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जैव विविधता संरक्षण पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोसाइटी की सचिव ने बच्चों के साथ मिलकर वृक्षा रोपण किया।ड्ढr ड्ढr एचआईवी पर चर्चाड्ढr पटना (सं.सू)। स्थानीय बृा कॉलोनी स्थित आर.एन.इन्स्टीच्यूट ऑफ यूरोलॉजी में एचआईवी, एड्स संबंधित विषय पर सोमवार को चर्चा हुई। इस मौके पर डा. दिवाकर तेजस्वी, डा.श्याम बाम प्रसाद, निर्मल कुमार, राणा प्रताप सिंह,राजेश कुमार चौधरी, उमा शंकर प्रसाद, हरि शंकर प्रसाद, उषा शर्मा एवं विवीषवान कुमार शिपला उपस्थित थे।ड्ढr ड्ढr रिटायरड्ढr पटना (सं.सू)। पटना कॉलेज के लाइब्रेरियन एस.ई. हक एवं आदेशपाल राजेश सिंह सोमवार को सेवानृवत्त हो गये। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रणविजय सिंह, विधान पार्षद असलम आजाद, पी.एम तिवारी, एन त्रिपाठी एवं कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे।ड्ढr ड्ढr बैठकड्ढr पटना (सं.सू)। बिहार प्रादेशिक गोस्वामी कल्याण ट्रस्ट की बैठक सोमवार को हुई। इसमें सर्व सम्मति से महेश नारायण अधिवक्ता को अध्यक्ष, अशोक कुमार गिरी को मुजफ्फरपुर का महासचिव एवं प्रेम प्रकाश भारती को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता वाई.भी गिरी ने सभी को शपथ ग्रहण कराया।ड्ढr ड्ढr बैठकड्ढr पटना (सं.सू)। बिहार राज्य होटल कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को केदार भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने की। इसमें विभिन्न जिलों के 72 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर संघ ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये।ड्ढr ड्ढr यूरिया वितरितड्ढr पटना (सं.सू)। इनरव्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा ने सोमवार को किसानों के बीच यूरिया एवं खाद का वितरण किया । इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष पुष्पा सिंह, सचिव सुनीता खेमका, पुष्पा बिड़ला एवं वीणा मानवी आदि उपस्थित थीं।ड्ढr ड्ढr निधनड्ढr पटना (सं.सू)। प्रसिद्ध शिक्षाविद् ब्रज बिहारी सहाय का लम्बी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर डा. आर.एन सिंह, आशीष बनर्जी, अजय कृष्ण आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है।ड्ढr ड्ढr वार्षिक अधिवेशनड्ढr पटना (सं.सू)। राजकीय उच्च विद्यालय राजेन्द्र नगर में सोमवार को बिहार राज्य अवर शिक्षा सेवा संघ का एक दिवसीय 32वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में अवर शिक्षा के राज्य भर से आये हुए सदस्यों ने भाग लिया।ड्ढr प्रतिवाद दिवस 17 कोड्ढr पटना (सं.सू)। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चतुर्थवर्गीय कमियर्ों का एसीपी वेतन घटाने के विरोध में जिला महासंघ (गोपगुट)। 7 फरवरी को प्रतिवाद दिवस आयोजित करेगा। यह जानकारी जिला सचिव शिवपूजन सिंह ने दी।ड्ढr ड्ढr निंदा कीड्ढr पटना (सं.सू)। भारत के अन्य प्रदेशों में हिन्दी भाषियों पर बार-बार हो रहे हमले की राष्ट्रीय प्रगति पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पार्टी ने मँाग की है कि राज ठाकरे जैसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए । उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दस-दस लाख रुपये एवं एक एक व्यक्ित को नौकरी देने की मांग की है।ड्ढr ड्ढr सम्पूर्ण क्रांति दिवसड्ढr पटना (सं.सू)। सम्पूर्ण क्रांति सेनानी संगठन एवं समस्या समाधन बोर्ड, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगमी 18 मार्च को 1े सभी आंदोलनकारी सम्पूर्ण क्रांति दिवस के रूप में पूरे बिहार में मनायेंगे।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री से मिले किसानड्ढr पटना (हि.प्र)। पटना जिले के किसान श्री व आत्मा के अध्यक्षों का एक शिष्टमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से मिला तथा डा. केएम सिंह को पुन: वामिति के निदेशक पद पर बहाल करने की मांग की ।ड्ढr कार्रवाई होड्ढr पटना (हि.प्र.)। महाराष्ट्र के नामी वकील माजिद मेमन ने कहा कि बिहारियों और यू पी राज्य के निवासियों के खिलाफ महाराष्ट्र में जो हिंसा हो रही है वह दुखद है। उन्होंने कहा कि घटना में जो कोई होगा उसे माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने घटना में शामिल आसमाजिक तत्वों की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी करावाई करने की मांग भी केन्द्र सरकार से की । जिला अधिवक्ता संघ की आेर से उनके स्वागत में सोमवार को संघ भवन में एक चाय पार्टी आयोजित की गई थी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह , महासचिव अरविंद कुमार सिंह, आशुतोष कुमार , सिराजुल हक, रामविनय सिंह, राजेश कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, राजेश रंजन, अशोक कुमार समेत संघ के कई वरीय वकील शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें