फोटो गैलरी

Hindi Newsनशीली दवाओं के जखीरे के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार

नशीली दवाओं के जखीरे के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार

सोमवार की अहले सुबह जोगबनी थाना पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में नशीली दवा का जखीरा जब्त किया । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान वार्ड...

नशीली दवाओं के जखीरे के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की अहले सुबह जोगबनी थाना पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में नशीली दवा का जखीरा जब्त किया । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान वार्ड संख्या 4 निवासी अनिल साह व अमित कुमार है। दोनों रिश्ते में बाप बेटा है। इस अभियान में इंस्पेक्टर गौतम कुमार , एसएसबी प्रभारी कमलेश यादव, सब इंस्पेक्टर मदन शर्मा व सशस्त्र बल शामिल थे । मौके पर पहुँचे डीएसपी अजित कुमार सिंह ने बताया कि इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य की भी तलाश जारी है । अन्य जानकारी के लिए दोनों से पूछताछ जारी है ।

थाना पुलिस के अनुसार जब्त की गई नशीली दवाओं में कोरेक्स 350 बोतल, प्रमो सीरप 495 बोतल, नैइट्रेशन इंजेक्शन , स्पास्मोप्रोक्सिन 8496 पीस , एविल 320 पीस , डाइनोलोब 100 पीस , लुपिजेसिक 150 पीस, नैट्रोशन 8000 पीस है।

जब्त नशीली दवा का अनुमानित कीमत 5 लाख बताया गया है जो ब्लाक मार्केट में इसकी कीमत 10 लाख के आसपास है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें