फोटो गैलरी

Hindi Newsतस्करी के नेपाली 280 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

तस्करी के नेपाली 280 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नरपतगंज के सीमावर्ती बसमतिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने तस्करों को दबोचानरपतगंज (अररिया) । एक संवाददाता नरपतगंज के बसमतिया ओपी क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर मारुती कार पर 280 बोतल नेपाली शराब के साथ...

तस्करी के नेपाली 280 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

नरपतगंज के सीमावर्ती बसमतिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने तस्करों को दबोचा

नरपतगंज (अररिया) । एक संवाददाता

नरपतगंज के बसमतिया ओपी क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर मारुती कार पर 280 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन तस्करों को रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे नेपाली शराब नरपतगंज क्षेत्र में बेला पंचायत के रास्ते लाते वक्त बसमतिया ओपी अध्यक्ष सदानंद सिंह ने मारुती कार संख्यां बीआर12/5561 को रोका तो कार में रखी नेपाली गोल्डेन ब्रांड की 280 बोतल शराब तथा तीनों तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तस्कर विकाश कुमार मेहता पिता अरूण मेहता, रामचरित मेहता पिता हरेराम मेहता दोनों सुपौल जिला के बीरपुर का निवासी तथा तीसरा बेला पंचायत का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए ओपी अध्यक्ष सदानंद सिंह ने बताया कि तस्करी में उपयोग किए गए वाहन, शराब समेत तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें