फोटो गैलरी

Hindi Newsजितौरा बाजार के किराना व्यवसायी का आरा में मिला शव

जितौरा बाजार के किराना व्यवसायी का आरा में मिला शव

व्यवसायी द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने का है अंदेशाईंट लाने की बात कह घर से निकला था किराना व्यवसायीशहर के रमना मैदान में मिला व्यवसायी का शवछानबीन में जुटी पुलिसजिले के जितौरा बाजार निवासी एक किराना...

जितौरा बाजार के किराना व्यवसायी का आरा में मिला शव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यवसायी द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने का है अंदेशा

ईंट लाने की बात कह घर से निकला था किराना व्यवसायी

शहर के रमना मैदान में मिला व्यवसायी का शव

छानबीन में जुटी पुलिस

जिले के जितौरा बाजार निवासी एक किराना व्यवसायी की शनिवार को आरा में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। उसका शव रमना मैदान में पड़ा था। व्यवसायी द्वारा जहर खा खुदकुशी करने की आशंका जतायी जा रही है। मृतक की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार निवासी गौरीशंकर प्रसाद के पुत्र विक्रमा प्रसाद के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार आरा नवादा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि रमना मैदान में एक युवक बेहोशी की हालत में है। इस आधार पर दारोगा कंचन कुमारी तत्काल मौके पर पहंुची और उसे सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि अस्पताल पहंुचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहंुचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की सूचना पर आरा पहंुची उसकी पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि ईंट लाने की बात कह वे घर से निकले थे। दोपहर तक उनके आने का इंतजार किया जा रहा था। तभी मौत की खराब आ गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। वैसे जहर खाने से मौत होने की बात सामने आ रही है।

बेटी की डोली विदा करने से पहले निकली बाप की अर्थी

जितौरा बाजार निवासी किराना व्यवसायी विक्रमा प्रसाद की बड़ी बेटी रानी की शादी होने वाली है। 14 अप्रैल को तिलक व 17 अप्रैल को बारात आने वाली है। इसे ले व्यवसायी के घर में जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। बेटी की डोली विदा करने को ले व्यवसायी भी तैयारी में थे। इस बीच संदिग्ध स्थिति में उनकी मौत हो गयी। ऐसे में बेटी की डोली निकलने से पहले ही बाप की अर्थी निकल गयी। विक्रमा प्रसाद की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी लीलावती देवी बेटी रानी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सबसे खराब स्थिति बडी बेटी रानी की थी। शादी से पहले पिता की मौत की खबर से वह पूरी तरह विचलित नजर आ रही थी। बताया जाता है कि विक्रमा प्रसाद की दो शादी हुई है। इनकी दो पुत्री व तीन बेटे हैं।

दूसरी पत्नी बोली घर में कभी नहीं हुआ झगड़ा

किराना व्यवसायी की मौत को ले कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जहर खाने की बात सामने से आने से मौत का मामला और भी पेचिदा हो गया है। कुछ लोग पैसे के टेंशन में खुदकुशी की संभावना जता रहे हैं, तो कुछ पारिवारिक कलह। हालांकि किराना व्यवसायी की पत्नी लीलावती देवी का कहना है कि घर में कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ है। पैसे को लेकर भी कभी टेंशन में आने की बात नहीं आयी है। ऐसे में सवाल उठता है कि तो फिर उनकी मौत की वजह क्या हो सकती है? दूसरा सवाल यह भी है कि जब व्यवसायी ईंट खरीदने की बात कह घर से निकले थे, तो आरा कैसे पहंुच गये?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें