फोटो गैलरी

Hindi Newsआरा में थोक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार हत्या

आरा में थोक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार हत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरा पुल के समीप वारदातबाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोलीआरा। हिन्दुस्तान संवाददाताआरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा पुल के समीप शुक्रवार की शाम एक स्वर्ण...

आरा में थोक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरा पुल के समीप वारदात

बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा पुल के समीप शुक्रवार की शाम एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी गयी। व्यवसायी के पास से रुपये व गहने भी लूट लिये गये। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले। करीब 35 वर्षीय मृत व्यवसायी आरा नगर थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला निवासी भरत सोनी का पुत्र हरिशंकर सोनी । वह गहने का थोक व्यवसायी है और सरैयां बाजार सहित कई जगहों पर गहने की सप्लाई करता था। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहंुची और शव का पोस्टमार्टम कराया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरिशंकर सोनी शुक्रवार को गहने की डिलवरी करने सरैयां बाजार गया था। शाम को अकेले बाइक से आरा लौट रहा था। उसके पास गहने व रुपये थे। इस बीच आरा-सरैयां मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरा पुल के समीप बीच सड़क पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी। गहने व पैसे भी लूट लिये। वहीं गर्दन में गोली लगने से व्यवसायी सड़क पर गिर पड़ा। बीच सड़क पर व्यवसायी को तड़पते देख राहगीरों द्वारा उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह भी अस्पताल पहंुचे। वहीं मुफस्सिल थाने की पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है।

बेटियों का छिना पापा का प्यार, तो नीतू का उजड़ा सुहाग

थोक स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की हत्या से उसके घर में कोहराम मच गया। मौत की खबर मिलते ही घर में रोना-धोना मच गया। हरिशंकर की मौत से जहां नीतू का सुहाग उजड़ गया, तो दो बेटियों से पापा का प्यार छीन गया। पति के वियोग में नीतू का हाल पागल जैसा हो गया था। हत्या की खबर मिलते ही वह भागी-भागी अस्पताल पहंुची, जहां शव देखते ही जमीन पर गिर पड़ी। उसे काफी मुश्किल से संभाला गया। वह बार-बार दौड़कर शव के पास चली जा रही थी। उसकी चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो उठा। उसकी दोनों बेटियों स्वीटी व स्नेहा के अलावा तीनों भाइयों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था।

अगले माह ही होने वाली थी छोटे भाई की शादी

शहर के तरी मोहल्ला निवासी थोक स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके मांझिल भाई गुड्डु सोनी की 21 अप्रैल को ही शादी होने वाली थी। शादी को ले घर में खुशी का माहौल था। शादी की तैयारी भी जोरों से चल रही थी। घर की महिलाएं अभी से ही मंगल गीत गा रही थीं। इस बीच हरिशंकर की हत्या कर दी गयी। इससे घर में घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया। वहीं पूरे मोहल्ले का माहौल भी गमगीन हो गया है। लोगों का कहना था कि हरिशंकर का व्यवहार सबके साथ मधुर रहता थ। वह अपने मोहल्ले में लोकप्रिय था।

सरैयां बाजार से ही पीछा कर रहे थे अपराधी

स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधी पहले से ही उसका पीछा कर रहे थे। बाइक के पीछे आ रहे टेम्पो पर सवार लोगों ने दोनों बाइक को देखा भी था। सदर अस्पताल पहंुचे व्यवसायी हरिशंकर के परिचितों ने इसकी जानकारी दी। बताया गया कि दोनों बाइक सरैयां बाजार से ही आगे-पीछे चल रही थीं। लिहाजा हत्या में उसके किसी परिचित का हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सरैयां बाजार से ही बाइक सवार दो युवक उसका पीछा कर रहे थे। हरिशंकर के मामा पिरौंटा गांव निवासी सुनील सोनी ने बताया कि वह अक्सर काफी मात्रा में गहने लेकर सरैयां बाजार जाता था और रुपये लेकर और बचे गहने लेकर लौटता था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों को पहले से ही इसकी जानकारी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें