फोटो गैलरी

Hindi Newsटीईटी में मौका देने को रोकी शटल पैसेंजर

टीईटी में मौका देने को रोकी शटल पैसेंजर

बीएड प्रथम सत्र के छात्रों को टीईटी में शामिल करने की मांग को ले सोमवार को आइसा के नेतृत्व में रेल रोको-रास्ता रोको अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों ने 63262 बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन को आरा रेलवे...

टीईटी में मौका देने को रोकी शटल पैसेंजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड प्रथम सत्र के छात्रों को टीईटी में शामिल करने की मांग को ले सोमवार को आइसा के नेतृत्व में रेल रोको-रास्ता रोको अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों ने 63262 बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन को आरा रेलवे स्टेशन पर करीब 45 मिनट तक रोककर हंगामा किया। इसके बाद पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग को भी जाम कर दिया, जिस कारण ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। आरपीएफ व जीआरपी की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। ट्रेन रोकने के मामले में 50 से 60 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है। छात्रों की मांग थी कि 2016-18 बीएड प्रथम सत्र के छात्रों को सरकार टीईटी में शामिल करे। टीईटी द्वारा हो रही बहाली की कुल सीटों की संख्या भी सरकार से प्रकाशित करने की मांग कर रहे थे। संचालन आइसा राज्य कार्यकारणी सदस्य रंजन कुमार ने किया। आइसा के जिलाध्यक्ष सबीर ने कहा कि प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणरत छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं करने का फैसला छात्र हित में अविलंब वापस लेना चाहिए। वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के बीएड के छात्रों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार बीएड प्रथम भाग में प्रशिक्षणरत छात्रों को टीईटी में शामिल नहीं कर रही है, जबकि केंद्र द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा सी.टेट में प्रशिक्षणरत छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। मौके पर रंजन, संदीप, संजय, धीरेंद्र, सतन, अभिषेक, बीएड के अध्ययनरत छात्र अनिल कुमार, पप्पू कुमार, सुधीर, मदन कुमार, निरंजन केशरी , राकेश, राहुल, रोहित, राजीव, विवेक आनंद, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे। 50-60 अज्ञात पर एफआईआर शटल पैसेंजर रोकने के मामले में 50 से 60 लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें