फोटो गैलरी

Hindi Newsभोजपुर में चार चचेरे भाई तालाब में डूबे, दो बच्चों की मौत

भोजपुर में चार चचेरे भाई तालाब में डूबे, दो बच्चों की मौत

भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शनिवार को चार भाई तालाब में डूब गये। इनमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि दो को बचा लिया गया। मृतकों में नागेंद्र मिश्रा का पुत्र प्रकाश (12) व...

भोजपुर में चार चचेरे भाई तालाब में डूबे, दो बच्चों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 15 Apr 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शनिवार को चार भाई तालाब में डूब गये। इनमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि दो को बचा लिया गया। मृतकों में नागेंद्र मिश्रा का पुत्र प्रकाश (12) व भूपेंद्र मिश्रा उर्फ कृष्णा मिश्रा का पुत्र शिवम (11) शामिल हैं। प्रकाश दसवीं व शिवम आठवीं का छात्र था। नागेंद्र मिश्रा व भूपेंद्र उर्फ कृष्णा मिश्रा सगे भाई हैं। इनमें कृष्णा मिश्रा हाईस्कूल के शिक्षक हैं। घटना सुबह करीब दस बजे की है। हादसे की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश व शिवम शनिवार को अपने छोटे भाई विकास व शुभम के साथ स्नान करने के लिए गांव के बाहर तालाब में गये थे। इस बीच चारों बच्चे गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। तभी किसी काम से तालाब की ओर गयी कुछ महिलाओं की नजर इन बच्चों पर पड़ी और वे शोर मचाने लगीं। एक साथ चार बच्चों के डूबने की खबर सुन गांव के लोग भागे-भागे पहंुचे और चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। इस दौरान प्रकाश व शिवम की स्थिति को देखते हुए पीरो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ व थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता भी पहंुचे, पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

प्रकाश को बचाने में गयी शिवम की जान

धनौती गांव निवासी आठवीं क्लास के छात्र शिवम ने अपने भाई को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। हालांकि इसमें शिवम को सफलता नहीं मिल सकी और वह भी गहरे पानी में डूब गया। बताया जाता है कि चारों चचेरे भाई नहाने के लिए तालाब में गये थे। इस बीच प्रकाश पानी में डूबने लगा। इसे देख शिवम पानी में कूद गया और प्रकाश को बचाने में जुट गया। इस दौरान वह भी गहरे पानी में चला गया। इसमें प्रकाश के साथ-साथ शिवम की भी जान चली गयी।

भाइयों में बड़े थे दोनों मृतक

स्नान करने के दौरान तालाब में डूबकर मरने वाले दोनों बच्चे अपने भाइयों में बड़े थे। दोनों आपस में चचेरे भाई थे और पढ़ने में काफी तेज थे। इसमें प्रकाश अगले साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। बताया जाता है कि धनौती गांव निवासी नागेंद्र मिश्रा व कृष्णा मिश्रा को दो-दो बेटे व एक-एक बेटी थी। इनमें नागेंद्र मिश्रा के दो पुत्रों में प्रकाश व विकास और बेटी नेहा है। नेहा तीनों में बड़ी है। वहीं कृष्णा मिश्रा को भी पुत्र शिवम, शुभम व बेटी प्रीति है।

एक साथ दो बच्चों की मौत से कोहराम

एक साथ दो बच्चों की मौत से नागेंद्र मिश्रा के घर के अलावा पूरे धनौती गांव में कोहराम मच गया। बच्चों का शव पहंुचते ही घर में रोना-धोना मच गया। महिलाएं शव के पास दहाड़ मारकर रो रही थीं। कोई बेटे के वियोग में बिलख रहा था, तो किसी को भाई को खोने का गम सता रहा था। महिलाओं की चीत्कार से पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो उठा। प्रकाश की मां चिंता देवी व शिवम की मां बार-बार अचेत हो जा रही थी। आंगन में पड़े दोनों बच्चों के शवों को घर की महिलाएं झकझोर कर जगाने का प्रयास कर रही थीं। इनकी हालत देख मौजूद लोगों का कलेजा भी दहल जा रहा था। इधर, प्रकाश के पिता नागेंद्र मिश्रा व बेटी नेहा और शिवम के पिता कृष्णा मिश्रा व बेटी प्रीति का भी रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था।

घर में था दशकर्म, दो भतीजों की भी हो गयी मौत

धनौती गांव निवासी नागेंद्र मिश्रा के बड़े भाई गोपाल मिश्रा की कुछ दिन पहले बीमारी से मौत हो गयी थी। रविवार को दशकर्म और18 अप्रैल को श्राद्धकर्म होने वाला था। इससे पहले ही घर के दो बच्चों की भी मौत हो गयी। मालूम हो कि गोपाल मिश्रा की मौत से पहले ही घर का माहौल गमगीन था। ऐसे में शनिवार को दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें