फोटो गैलरी

Hindi Newsजमीन के लिए जाम कर सड़क पर ही लगा दिया स्कूल

जमीन के लिए जाम कर सड़क पर ही लगा दिया स्कूल

अगिआंव प्रखंड के स्कूलों की बदइंतजामी के खिलाफ चार स्कूलों के बच्चे गुरुवार को सड़क पर उतर गये। इनौस के नेतृत्व में अगिआंव बाजार में बीच सड़क पर ही स्कूल लगा दिया गया। इस दौरान स्कूली बच्चे व उनके...

जमीन के लिए जाम कर सड़क पर ही लगा दिया स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

अगिआंव प्रखंड के स्कूलों की बदइंतजामी के खिलाफ चार स्कूलों के बच्चे गुरुवार को सड़क पर उतर गये। इनौस के नेतृत्व में अगिआंव बाजार में बीच सड़क पर ही स्कूल लगा दिया गया। इस दौरान स्कूली बच्चे व उनके अभिभावकों ने रोड जाम कर दिया। इससे आरा-अरवल व अगिआंव-गड़हनी मार्ग पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बच्चे प्राइमरी स्कूल मेघरियां के लिए जमीन की व्यवस्था करने, बड़गांव हाईस्कूल से पुलिस कैंप हटाने, इंटर में नामांकन शुरू करने व प्राइमरी स्कूल में खेल मैदान की व्यवस्था करने और अगिआंव में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे माले नेता मनोज मंजिल ने कहा कि प्रशासन की मनमानी व लापरवाही के कारण प्रखंड के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। इसमें सुधार नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। सड़क जाम की सूचना पर अगिआंव बीडीओ सन्नी सौरभ, सीओ अमित कुमार व गड़हनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहंुचे। शुरू में तो जाम करने वाले लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में अफसरों की काफी मशक्कत पर इनका गुस्सा शांत हुआ। अफसरों ने बहुत जल्द जमीन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आवागमन बहाल किया जा सका। कार्यक्रम में इनौस नेता सबीर कुमार, जयकुमार सिंह, नजमा बेगम, भूषण यादव, संजय कुमार, बैजनाथ महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।

बच्चों ने कहा-जूते से पीटते हैं हेडमास्टर

सड़क जाम के दौरान मध्य विद्यालय अहिले के बच्चों ने प्रभारी हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाया। स्कूल में पढ़ने वाले दलित बच्चों का कहना था कि हेडमास्टर द्वारा शौचालय साफ कराया जाता है। इसका विरोध करने पर जूतों से पिटाई की जाती है। इससे बच्चों व उनके अभिभावकों में काफी आक्रोश था। बच्चों ने हेडमास्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही थी। घटना की कड़ी निंदा करते हुए माले नेता मनोज मंजिल ने कहा कि हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर करते हुए तुरंत गिरफ्तार किया जाये। बाद में मौके पर पहंुचे अफसरों ने भी बच्चों से इस मामले में पूछताछ की। इस मामले में बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी। बच्चों का आवेदन मिलने पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें