फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रेन में घटना: महानंदा एक्सप्रेस में भभुआ के यात्री को चाकू मारा

ट्रेन में घटना: महानंदा एक्सप्रेस में भभुआ के यात्री को चाकू मारा

अलीपुरद्वार से दिल्ली जा रही 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे भभुआ के यात्री को अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद यात्री का मोबाइल लूटकर फरार हो गये। घायल व्यक्ति का ट्रेन के...

ट्रेन में घटना: महानंदा एक्सप्रेस में भभुआ के यात्री को चाकू मारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीपुरद्वार से दिल्ली जा रही 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे भभुआ के यात्री को अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद यात्री का मोबाइल लूटकर फरार हो गये। घायल व्यक्ति का ट्रेन के गार्ड ने प्राथमिक इलाज किया। इस मामले को लेकर जीआरपी मुगलसराय में जीरो एफआइआर दर्ज करायी गई है।

अपराधियों को पकड़ने के लिए दानापुर रेल इंस्पेक्टर रवि प्रकाश व आरा जीआरपी इंचार्ज के नेतृत्व में छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक भभुआ के रहने वाले आशुतोष कुमार गुरुवार की सुबह महानंदा एक्सप्रेस में मुगनलसराय जाने के लिए सवार हुए। सिग्नल नहीं होने की वजह से ट्रेन बनाही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सुबह पौने चार बजे खड़ी हो गई। जनरल बोगी में सवार आशुतोष प्लेटफार्म पर नीचे उतर गया। इसी बीच चार की संख्या में मोटरसाइकिल आये अपराधी मोबाइल व पर्स छीनने लगे। दोनों तरफ से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच अपराधियों ने यात्री को छुरा मार दिया, जिसके कारण वह जख्मी हो गया और मोबाइल लूट कर आराम से फरार हो गये। इधर, सिग्नल होने के बाद ट्रेन खुल गई। ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों के हल्ला मचाने के बाद गार्ड ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद घायल यात्री का प्राथमिक इलाज ट्रेन के गार्ड ने किया।

क्या कहते हैं अधिकारी

महानंदा में सफर कर रहे यात्री का आवेदन ले लिया गया है। जीरो एफआइआर कर आरा जीआरपी को भेजा रहा है।

आर के सिंह, जीआरपी इंचार्ज, मुगलसराय

क्या कहते हैं अधिकारी

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। एफआइआर लाने के लिए कर्मी को भेजा गया है।

सूर्यदयाल सिंह, जीआरपी इंचार्ज, आरा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें