फोटो गैलरी

Hindi Newsघर में मिठाई बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ेगा होली का रंग

घर में मिठाई बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ेगा होली का रंग

अगर आप मावे की मिठाई बनाने जा रही हैं, तो पहले से मावा मंगवा लें, छेना तैयार कर लें, दूध ले आएं। ऐन त्योहार के दिन बाजार से ये चीजें गायब हो जाएंगी और हो सकता है आपको शुद्ध सामग्री भी ना...

घर में मिठाई बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ेगा होली का रंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप मावे की मिठाई बनाने जा रही हैं, तो पहले से मावा मंगवा लें, छेना तैयार कर लें, दूध ले आएं। ऐन त्योहार के दिन बाजार से ये चीजें गायब हो जाएंगी और हो सकता है आपको शुद्ध सामग्री भी ना मिले।

मिठास के लिए आप भूरी दरदरी चीनी का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो गुड़ से बनी होती है, इससे मिठाई में अलग स्वाद आता है।

त्योहार के दिन मिठाई खाने के बाद एक गिलास हलका गर्म पानी पीना ना भूलें, इससे मिठाई जल्दी पच जाती है।

अगर आप बाजार से मिठाई ले आई हैं, तो भी उसमें अपना टच देना ना भूलें। रसगुल्ले पेश करते समय, ऊपर से रबड़ी डाल दें। पेड़ों को हल्का गर्म कर उनमें शहद की कुछ बूंदें डाल दें। चमचम या दूध की रसेदार मिठाई के साथ आइसक्रीम पेश कर सकती हैं।

आम, चीकू, सेब, केला और पपीता आदि के छोटे टुकड़े काट कर चाशनी में मिला कर फ्रिज में रख लें। मिठाई पेश करते समय ऊपर से कटे फल डालें और पेश करें।

अगर आपके घर मेहमान आ रहे हैं, तो बर्फ का इंतजाम पहले से करें। फ्रीजर में से बर्फ के टुकड़ों को निकाल कर पॉलिथिन में रखती जाएं, इससे आपको शाम की दावत में बर्फ की कमी नहीं पड़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें