फोटो गैलरी

Hindi Newsनाश्ते में लीजिए लुत्फ मुंबइया अंदाज का, बनाइए रगड़ा

नाश्ते में लीजिए लुत्फ मुंबइया अंदाज का, बनाइए रगड़ा

सामग्री सूखा मटर- 2 कप बेकिंग पाउडर- 3/4 चम्मच नमक- 2 चम्मच कद्दूकस किया अदरक- 2 चम्मच पानी- आवश्यकतानुसार नीबू का रस- स्वादानुसार बारीक कटा प्याज- 1 चम्मच चाट मसाला-...

नाश्ते में लीजिए लुत्फ मुंबइया अंदाज का, बनाइए रगड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सामग्री

  • सूखा मटर- 2 कप
  • बेकिंग पाउडर- 3/4 चम्मच
  • नमक- 2 चम्मच
  • कद्दूकस किया अदरक- 2 चम्मच
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • नीबू का रस- स्वादानुसार
  • बारीक कटा प्याज- 1 चम्मच
  • चाट मसाला- स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
  • बारीक कटी धनिया पाउडर- सजावट के लिए

विधि

मटर को 8 घंटे के लिए पानी में भिगोएं। पानी निथार कर मटर को कुकर में डालें और उसमें आवश्यकतानुसार पानी, नमक और अदरक डालें। 15 मिनट तक कुकर में पकाने के बाद मटर को एक पैन में निकालें और धीमी आंच पर मटर को पकाएं और उसे मैश करें। गैस ऑफ करें। मटर में नीबू का रस, प्याज, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं और आलू की टिक्की के साथ पेश करें।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें