फोटो गैलरी

Hindi Newsबेटी में धैर्य नहीं है

बेटी में धैर्य नहीं है

मेरी बच्ची 11 वर्ष की है। वह पढ़ाई में अच्छी है, पर उसमें धैर्य की कमी है। सही जवाब जानते हुए भी अति उत्साह में गलत जवाब लिखने के कारण परीक्षा में उसके कम अंक आते हैं। उसकी इस आदत...

बेटी में धैर्य नहीं है
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 27 Apr 2016 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरी बच्ची 11 वर्ष की है। वह पढ़ाई में अच्छी है, पर उसमें धैर्य की कमी है। सही जवाब जानते हुए भी अति उत्साह में गलत जवाब लिखने के कारण परीक्षा में उसके कम अंक आते हैं। उसकी इस आदत में कैसे सुधार करूं? 

जूही शर्मा, लखनऊ

जवाब: आपको उसकी इस आदत में सुधार करने के लिए आपको भी मेहनत करनी होगी। परीक्षाओं के दौरान उसे लिख-लिखकर अभ्यास कराएं। इसके बाद बेटी को अपना पेपर मैडम को देने से पहले दोहराने की आदत डलवाएं। इस तरह बार-बार दोहराने से उसे अपनी गलतियां पता चलेगी। अगर इन सबके बाद भी उसमें सुधार नहीं आ रहा है, तो बाल विशेषज्ञ से मिलें और बच्चे की सीखने की क्षमता यानी लर्निंग एबिलिटी की जांच कराएं। इस परीक्षा के दौरान अगर किसी तरह की समस्या है तो वह सामने आ जाएगी। धैर्य रखें। अगर आप बच्चों से जुड़ी समस्याओं को समझती है, तो यह समस्या बिना किसी बाधा के हल हो जाएगी। 

एक्सपर्ट: अरुणा बू्रटा, मनोचिकित्सक 

नोट: आप भी अपनी समस्याएं हमें भेज सकती हैं। हमारे एक्सपर्ट आपकी मदद करेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें