फोटो गैलरी

Hindi Newsबच्चे झटपट खत्म करेंगे खाना अगर आजमाएंगी ये ट्रिक

बच्चे झटपट खत्म करेंगे खाना अगर आजमाएंगी ये ट्रिक

आमतौर पर प्लेट में चावल, दाल, रोटी सब्जी लगाकर खाना देने पर बच्चे उससे भाग खड़े होते हैं। उन्हें खाना परोसने और उनके लिए खाना बनाने में कुछ ट्रिक मदद करेंगी:  बच्चे के खाने को आकर्षक तरीके से...

बच्चे झटपट खत्म करेंगे खाना अगर आजमाएंगी ये ट्रिक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

आमतौर पर प्लेट में चावल, दाल, रोटी सब्जी लगाकर खाना देने पर बच्चे उससे भाग खड़े होते हैं। उन्हें खाना परोसने और उनके लिए खाना बनाने में कुछ ट्रिक मदद करेंगी: 

बच्चे के खाने को आकर्षक तरीके से परोसें। ऐसा करने से आपकी बेहद साधारण डिश को भी बच्चा पूरे उत्साह के साथ खाएगा।

बच्चों को रंग पसंद होते हैं। कोशिश करें कि उनके खाने में तरह-तरह के रंग शामिल हों। साथ ही उन्हें तरह-तरह के शेप में बना डिश परोसें।

अपने बच्चे के ऐसे दोस्तों को खाने पर घर बुलाएं जो खाने के मामले में नखरेबाज नहीं हैं। अपने दोस्तों को खाता देखकर आपका बच्चा भी अपने नखरे कम कर देगा।

अगर आपका बच्चा हेल्दी और फिट है। उसकी लंबाई और वजन उम्र के हिसाब से ठीक है, तो खाने की उसकी आदतों की वजह से आप चिंता करना बंद कर दें। आप उसे किसी चीज को खाने के लिए जितना ज्यादा कहेंगी, वह उस खाने से उतना ही दूर भागता जाएगा।

खाना खाने के अनुभव को अपने बच्चे के लिए मजेदार बनाएं ताकि वह इस वक्त का बेसब्री से इंतजार करे। आप उसे खाने से जुड़ी कोई मजेदार कहानी सुना सकती हैं या फिर उसे बता सकती हैं कि आपको कोई चीज बचपन में पसंद नहीं थी, तो आपकी मां ने आपको वह डिश खिलानी कैसे शुरू की।

पूरा परिवार एक साथ खाना खाए, इसे घर का नियम बनाएं। सबसे जरूरी यह है कि आप खुद हेल्दी खाना खाएं ताकि बच्चा आपको देखकर खुद में अच्छी आदतें विकसित कर सके।

इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को वही खाना दिया जाए, जो डाइनिंग टेबल पर दूसरे लोग खा रहे हैं। अगर बच्चे के सामने आप विकल्प रखेंगी, तो वो नखरे ज्यादा करेगा।

बच्चे को कोई खास चीज खाने की आदत न डलवाएं। शुरुआत में तो आपको परेशानी नहीं होगी, पर कुछ दिनों बाद देखेंगी कि बच्चा कोई और चीज खाने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा है। खाने के मामले में उसके नखरों को शुरुआत से ही ज्यादा महत्व नहीं दें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें