फोटो गैलरी

Hindi Newsबड़ी बीमारी पीछा ना छोड़े तो हो सकता है यह कारण भी

बड़ी बीमारी पीछा ना छोड़े तो हो सकता है यह कारण भी

एक ताजा शोध के मुताबिक स्तन कैंसर का इलाज करवा रही मोटी महिलाओं में दोबारा इस बीमारी के होने का खतरा पतली महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होता है। इस अध्ययन में पहली बार यह बात सामने आई है कि जो महिलाएं...

बड़ी बीमारी पीछा ना छोड़े तो हो सकता है यह कारण भी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 05 Jan 2017 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ताजा शोध के मुताबिक स्तन कैंसर का इलाज करवा रही मोटी महिलाओं में दोबारा इस बीमारी के होने का खतरा पतली महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होता है। इस अध्ययन में पहली बार यह बात सामने आई है कि जो महिलाएं मोटी होती हैं, उन पर मामूली से मामूली बीमारियों का असर भी ज्यादा होता है। उनमें समय से पहले मरने का खतरा ज्यादा होता है। शोधकर्ता इसकी वजह हार्मोन संबंधी दिक्कतें मानते हैं।
इस अध्ययन के मुताबिक शरीर पर बढ़ी अधिक चर्बी हार्मोन में बदलाव और सूजन का कारण बनती है और इसकी वजह से कुछ मामलों में इलाज होने के बावजूद स्तन कैंसर फैल जाता है और दोबारा आ जाता है। इससे पहले मोटी महिलाओं में इस बीमारी के दोबारा होने का कारण उपचार और कीमोथेरेपी दवाइयों का इस्तेमाल माना जाता था। यह शोध न्यूयॉर्क स्थित अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन के डॉ.जोसेप स्पर्नों ने 7000 महिला मरीजों पर किया था।


 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें