फोटो गैलरी

Hindi Newsनवरात्रि व्रत रेसिपी: मीठा खाना का मन है तो बनाएं सिंघाड़े का हलवा

नवरात्रि व्रत रेसिपी: मीठा खाना का मन है तो बनाएं सिंघाड़े का हलवा

नवरात्रि में अगर आपका कुछ मीठा खाने का मन है तो आप सिंघाडे का हलवा ट्राई कर सकते हैं। ये बनाना बहुत ही आसान है और व्रत में बहुत ही अच्छा भी लगता है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी सामग्री...

नवरात्रि व्रत रेसिपी: मीठा खाना का मन है तो बनाएं सिंघाड़े का हलवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि में अगर आपका कुछ मीठा खाने का मन है तो आप सिंघाडे का हलवा ट्राई कर सकते हैं। ये बनाना बहुत ही आसान है और व्रत में बहुत ही अच्छा भी लगता है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी

सामग्री –

सिंघाड़े का आटा – 1 कप,

घी – 3  चम्मच,

चीनी – 1/4 कप,

बादाम – 5 कटे हुए,

इलायची – आधा चम्मच

विधि: कढ़ाई में घी गरम करें। इसके बाद सिंघाड़े के आटे को धीमी आंच पर भूऩे। जब सिंघाड़े का आटा सुहनरा हो जाए तो इसमें कटे हुए बादाम डालकर भूनें।  आटा भुनने के बाद इसे धीरे-धीरे चलाएं और इसमें एक कप गरम पानी डालें। इस मिश्रण को लगातार चलाते रहें। इसके बाद इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर चलाएं।

कटे हुए बादाम डालकर सर्व करें

और भी रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें