फोटो गैलरी

Hindi Newsमेकअप न पड़ जाए खूबसूरती पर भारी, बरतें ये सावधानी

मेकअप न पड़ जाए खूबसूरती पर भारी, बरतें ये सावधानी

करीना और कैटरीना जैसा सुंदर दिखने की चाहत प्रत्येक महिला की होती है। यकीनन सुंदर दिखने के लिए आप बहुत से सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग अपनी त्वचा, बालों आदि पर करती भी होंगी। पर, कई बार आंखों को सुंदर...

मेकअप न पड़ जाए खूबसूरती पर भारी, बरतें ये सावधानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 11 Jul 2016 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

करीना और कैटरीना जैसा सुंदर दिखने की चाहत प्रत्येक महिला की होती है। यकीनन सुंदर दिखने के लिए आप बहुत से सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग अपनी त्वचा, बालों आदि पर करती भी होंगी। पर, कई बार आंखों को सुंदर दिखाने वाला आईलाइनर, आपको खुशबूदार बनाने वाला परफ्यूम, नाखूनों को स्टाइलिश बनाने वाला नेलपेंट और बालों को चमकाने वाली हेयर डाई जैसे सौंदर्य प्रसाधन आपको  एलर्जी का शिकार बना देते हैं। अधिकांश सौंदर्य प्रसाधन में ढेरों केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। ये केमिकल्स त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। इनसे एलर्जी भी हो जाती हैं। दाने, जलन, रूखापन और यहां तक की पिग्मेंटेशन की समस्या भी हो जाती है। संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं के लिए ये उत्पाद  बहुत हानिकारक साबित होते हैं। पर, यदि आप चाहें तो  इन बातों  को ध्यान में रखकर इन सौंदर्य प्रसाधन से होने वाली एलर्जी से बच सकती हैं :

  • मेकअप करने से पहले हाथों को अच्छे से साफ करें।
  • किसी दूसरे के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल कतई ना करे। सौंदर्य प्रसाधनों को दूसरे के साथ बांटने का मतलब है, कीटाणुओं की भी शेर्यंरग।
  • आंखो में इंफेक्शन के दौरान आंखो को मेकअप से दूर रखें।
  • अधिक पुराने सौंदर्य प्रसाधनों को प्रयोग ना क रें। एक्सपायरी डेट जरूर देख लें।
  • मस्कारा और आईलाइनर लगाएं, पर जरा संभलकर कर। इस बात का ख्याल रखें कि मस्कारा पलकों की जड़ों तक ना पहुंच पाएं।

अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

  • एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा नीबू निचोड़कर उसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 
  • मुट्ठी भर बादाम की पत्तियों को पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें । इस पेस्ट को एलर्जी वाली जगह पर लगाएं। 
  • पपीते के बीजों को पीसकर उसका पेस्ट लगाने से यकीनन आपको फायदा होगा।
  • 5 ग्राम पुदीने को पीसकर उसमें थोड़ा-सा पानी और 12 ग्राम चीनी मिलाएं । इस पेस्ट को दिन में दो बार खाने से आपकी एलर्जी जल्द ही गायब हो जाएगी।
  • नीबू के रस और नारियल तेल को समान मात्रा में मिलाकर एलर्जी वाले हिस्से पर लगाएं।
  • एक चम्मच खसखस,1चम्मच पानी और नीबू रस मिलाकर पीस लें। इस पेस्ट को एलर्जी वाले हिस्से पर लगाएं। इस लेप को लगाने से ना सिर्फ एलर्जी जल्द ठीक होगी , बल्कि अगर एलर्जी के कारण त्वचा लाल हो गई है तो वह समस्या भी दूर हो जाएगी। 
  • सौंदर्य प्रसाधनों से होने वाली एलर्जी से बचने के लिए सबसे बेहतर है कि विटामिन सी का सेवन अधिक मात्रा में करें। 
  • एक गिलास पानी में दो चम्मच सेब का रस मिलाकर प्रतिदिन पीने से कॉस्मेटिक एलर्जी से बचा जा सकता है।
  • डाइट में भरपूर मात्रा में सब्जी और फलों को शामिल करें।

खरीदारी के वक्त रखें खयाल

  • नया कॉस्मेटिक प्रोडक्ट प्रयोग करने से पहले एक छोटा-सा पैच टेस्ट कर के जरूर देख लें। अगर24 घंटे के भीतर किसी तरह का रिएक्शन नहीं होता है तो आप उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल में ला सकती हैं। 
  • यदि संभव हो तो प्राकृतिक उत्पादों से बने प्रोडेक्ट ही खरीदें। इन प्रोडक्ट्स से एलर्जी होने की आशंका कम होती है।
  • परफ्यूम को सीधे त्वचा पर ना लगा कर अपने कपड़ों पर लगाएं। परफ्यूम में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं तो त्वचा के सीधे संपर्क में आने से रिएक्शन कर सकते हैं। 
  • मेकअप करते वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। आपकी त्वचा मेकअप के सपंर्क में लंबे समय तक रहती है, जिससे रोमछिद्र बंद हो जाते है और त्वचा सांस नही ले पाती हैं।
  • मेकअप करते वक्त हाइजीन का खास ख्याल रखें। 
  • मेकअप करने के बाद ब्रश को साफ करके रखें। 
     
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें