फोटो गैलरी

Hindi Newsशिव आराधना से होता है जीवन सार्थक

शिव आराधना से होता है जीवन सार्थक

मनान के प्राचीन शिव मंदिर भोलेश्वर महादेव में संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन जारी है। दूर-दूर से लोग मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्ति मय बना हुआ...

शिव आराधना से होता है जीवन सार्थक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मनान के प्राचीन शिव मंदिर भोलेश्वर महादेव में संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन जारी है। दूर-दूर से लोग मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्ति मय बना हुआ है।व्यास शास्त्री रामदेव साक्षी ने सप्तम दिवस की कथा का वाचन करते हुए कहा कि मनुष्य भगवान शिव की आराधना और उपासना कर अपने जीवन को सार्थक बना सकता है। उन्होंने महादेव द्वारा पार्वती के तप की परीक्षा, नटराज नृत्य प्रसंग, शिव बारात का वर्णन, और वैवाहिक जीवन में शिक्षा के प्रसंग सहित महादेव के अनेक अवतारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण कथा का श्रवण करने मात्र से ही चित्त की शुद्घि हो जाती है। इस मौके पर मंदिर के महंत सरस्वती गिरी महाराज, आचार्य हरीश चंद्र, यजमान मथुरा दत्त उप्रेती, भैरव जोशी, ग्राम प्रधान पूरन सनवाल, बंशीधर छिम्वाल, संजय छिम्वाल, हरीश सिंह, संतोष छिम्वाल आदि मौजूद थे। कथा 23 मई को हवन और भण्डारे के साथ सम्पंन होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें