फोटो गैलरी

Hindi Newsअतिथि शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अतिथि शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अतिथि शिक्षक संघ की शुक्रवार को चौघानपाटा में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कई बार आश्वासन दे चुके हैं,...

अतिथि शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अतिथि शिक्षक संघ की शुक्रवार को चौघानपाटा में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कई बार आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षकों के भविष्य को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इससे सभी अतिथि शिक्षक स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

जिलाध्यक्ष नरेंद्र वाणी ने कहा कि प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 5252 अतिथि शिक्षकों की 31 मार्च के बाद सेवाएं समाप्त कर दी गई थी। 11 अप्रैल को उच्च न्यायालय ने अतिथि शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में 2 माह के लिए नियुक्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। इसके अलावा पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. रणबीर सिंह से वार्तालाप भी की गई उस समय उन्होंने आश्वासन देते हुए कोर्ट के आदेशानुसार जल्द ही नियुक्ति दिए जाने की भी बात कही थी। अभी तक शिक्षकों को तैनाती नहीं मिल पाई है। इस मौके पर राकेश कुमार, नीमा प्रकार, ममता, पूनम वर्मा, मनीष पांडे, नवल किशोर, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। --

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें