फोटो गैलरी

Hindi Newsस्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की

स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की

राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया...

स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यालय में लगे स्वास्थ्य शिविर में छात्रों का निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एवं आयरन की गोली भी दी गयी। बच्चों की आंखों की जांच हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग को रेफर किया गया। बड़े रोगों की जांच के लिये बेस अस्पताल को रेफर किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में डा. विशाल शर्मा, डा. ज्योति सागर व डा. दीपक काण्डपाल तथा चार प्रशिक्षु एएनएम ने दो दिन लगातार विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर, कार्यक्रम अधिकारी शंकर दत्त भट्ट, महेश चन्द्र जोशी, प्रदीप सलाल, रमेश पाण्डे, नवीन वर्मा, कृपाल सिंह बिष्ट, बाराती लाल यादव, कमलेश जोशी, धन सिंह धौनी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुनीता पाठक, मदन सिंह सुयाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें