फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली विभाग के सप्लाई ठप करने पर दगो लाख लोगों को नहीं मिला पानी

बिजली विभाग के सप्लाई ठप करने पर दगो लाख लोगों को नहीं मिला पानी

सप्लाई ठप होने से दर्जनों मोहल्लों को सुबह नहीं मिला पानी 132 केवी का उपकेंद्र बंद होने से शहर उत्तरी में अफरा-तफरी इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में अघोषित बिजली कटौती के बीच...

बिजली विभाग के सप्लाई ठप करने पर दगो लाख लोगों को नहीं मिला पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सप्लाई ठप होने से दर्जनों मोहल्लों को सुबह नहीं मिला पानी

132 केवी का उपकेंद्र बंद होने से शहर उत्तरी में अफरा-तफरी

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

42 डिग्री सेल्सियस तापमान में अघोषित बिजली कटौती के बीच पॉवर कॉरपोरेशन ने शहर उत्तरी के दो लाख से अधिक लोगों को दोहरे संकट में झोंक दिया। शुक्रवार सुबह क्षेत्र के पांच उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई बंद होने से जलापूर्ति ठप हो गई। 40 हजार से अधिक परिवार दोहरे संकट मेंं बिलबिला उठे।

220 केवी के फूलपुर से 132 केवी क्षमता वाले तेलियरगंज उपकेंद्र की सप्लाई बंद होने से हाहाकार मच गया। बिजली सप्लाई ठप होने पर 70 से अधिक नलकूपों से जलापूर्ति ठप हो गई। तेज बहादुर सप्रू अस्पताल और टीबी अस्पताल में सुबह से जेनरेटर घनघनाने लगे। बड़े शिक्षण संस्थानों में बिजली- पानी का संकट हुआ।

जलापूर्ति रुकने से हजारों लोग बगैर स्नान किए कार्यालय गए। तीन घंटे बाद सुबह 10.30 बजे बिजली सप्लाई चालू हो गई लेकिन पानी के लिए लोगों को शाम तक इंतजार करना पड़ा। बिजली विभाग (पारेषण) के अधीक्षण अभियंता एपी दुबे ने बताया कि मरम्मत केे लिए फूलपुर से सप्लाई बंद की गई।

अधीक्षण अभियंता ने भी माना कि सुबह बिजली सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए थी। 132 केवी के सबस्टेशन से सप्लाई बंद होने पर 33 केवी क्षमता वाले तेलियरगंज, बेली, गोविंदपुर, बक्शीबांध, एमईएस और विश्वविद्यालय उपकेंद्र अंतरर्गत बिजली-पानी संकट की चपेट में आए।

बिजली कटौती की जलकल को नहीं मिलती सूचना

इलाहाबाद। बिजली विभाग अखबारों के माध्यम से अग्रिम बिजली कटौती की सूचना देता है लेकिन जलकल विभाग को इसकी जानकारी नहीं होती। जलकल के अफसर सुबह अखबारों में पढ़कर जानते हैं कि कहां बिजली गुल होने से जलापूर्ति बाधित होगी। जलकल विभाग के सचिव अनिल कुमार स्वामी ने बताया कि बिजली विभाग कभी भी कटौती की सूचना एक-दो दिन पहले नहीं देता। जबकि उनके पास इसकी जानकारी होती है।

बिजली-पानी संकट से प्रभावित प्रमुख मोहल्ले

तेेलियरगंज, पुरानी छावनी का सैन्य क्षेत्र, टीबी कालोनी, टीबी अस्पताल, शंकरघाट, जोंधवल, मेंहदौरी, मेंहदौरी कालोनी, बदरी आवास योजना, गंगादर्शन, न्यू मेंहदौरी, एडीए कालोनी, शिलाखाना, एमएनएनआईटी, प्रिंटिंग टेक्नॉलाजी, गोविंदपुर, शिवकुटी, चिल्ला, कैलाशपुरी, महावीरपुरी, स्वराजनगर, नयापुरवा, मम्फोर्डगंज, पुलिस लाइन, जजेज कालोनी, म्योराबाद, कटरा, कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय, बलरामपुर हाउस, टीबी सप्रू अस्पताल, सलोरी, चांदपुर सलोरी, बघा़ड़ा. छोटा बघाड़ा, ओमगायत्रीनगर, अल्लापुर, दारागंज।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें