फोटो गैलरी

Hindi Newsपटाखे की चिंगारी से शादीवाले घर की गृहस्थी राख

पटाखे की चिंगारी से शादीवाले घर की गृहस्थी राख

अजुहा कस्बे के अमिरतापुर मोहल्ले में पटाखे की चिंगारी से शादीवाले घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग पड़ोसी के घर आई बारात में आतिशबाजी के दौरान लगी है। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।...

पटाखे की चिंगारी से शादीवाले घर की गृहस्थी राख
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 May 2017 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

अजुहा कस्बे के अमिरतापुर मोहल्ले में पटाखे की चिंगारी से शादीवाले घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग पड़ोसी के घर आई बारात में आतिशबाजी के दौरान लगी है। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। अमिरतापुर की चंडी देवी मजदूरी करके घर का खर्च चलाती है। पांच मई को उसकी बेटी सीता की बारात आनी है। शादी की तैयारी घर में चल रही है। दान-दहेज के लिए सामान भी खरीदकर रख दिया गया है। साथ ही अन्य खर्च के लिए चंडी देवी ने रुपयों का भी इंतजाम किया था। शनिवार को पड़ोसी देवनाथ की बेटी की बारात आई थी। आधी रात को बाराती डीजे बैंड के साथ झूमते हुए जा रहे थे। कुछ लोग आतिशबाजी भी कर रहे थे। इसी बीच चंडी देवी के छप्परनुमा में मकान में चिंगारी पहुंच गई। देखते ही देखते पूरा घर धू धूकर जलने लगा। आग से चंडी देवी के घर रखा दहेज का सामान, अनाज, कपड़ा समेत 25 हजार रुपए नकदी भी जल गई। मकान जलता देख मोहल्ले के लोगों ने हैंडपम्प के पानी से आग बुझाना शुरू कर दिया। तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई। आग लगने की जानकारी राजस्व निरीक्षक कृपाशंकर को हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें