फोटो गैलरी

Hindi Newsसेवा शुल्क और सेवाकर को लेकल होटल प्रबधन ग्राहकों में हो रही कहासुनी

सेवा शुल्क और सेवाकर को लेकल होटल प्रबधन ग्राहकों में हो रही कहासुनी

मंत्री के बयान से उहापोहर, ग्राहक सेवाकर देने को तैयार नहीं इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाताहोटलों में खानपान पर सेवाकर और सेवा शुल्क को लेकर बढ़ गया है। केंद्रीय उपभोक्ता व खाद्य मंत्री ने सेवा शुल्क...

सेवा शुल्क और सेवाकर को लेकल होटल प्रबधन ग्राहकों में हो रही कहासुनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मंत्री के बयान से उहापोहर, ग्राहक सेवाकर देने को तैयार नहीं इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाताहोटलों में खानपान पर सेवाकर और सेवा शुल्क को लेकर बढ़ गया है। केंद्रीय उपभोक्ता व खाद्य मंत्री ने सेवा शुल्क भुगतान उपभोक्ता की इच्छा पर छोड़ने का बयान दिया। शहर में उपभोक्ता सेवाकर देने को भी तैयार नहीं हैं। सेवाकर और सेवा शुल्क को लेकर होटल प्रबंधन और उपभोक्ताओं के बीच झड़प हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने पिछले दिनों कहा कि ग्राहक होटल के सर्विस से संतुष्ट नहीं है तो सेवा शुल्क भुगतान करने से मना कर सकता है। मंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति के बाद यह सेवा शुल्क संबंधित आदेश की प्रति राज्य सरकारों को भेजी जाएगी। मंत्री के इस बयान के बाद उपभोक्ता सेवाकर देने से इनकार करने लगे। सरदार पटेल मार्ग स्थित एक होटल में कई उपभोक्ताओं से सेवाकर भुगतान पर कहासुनी हुई। होटल के ऑपरेशन मैनेजर का दावा है कि सितारा होटल सेवा शुल्क नहीं लेते। बिल में लिया जाने वाला सेवाकर अनिवार्य है। यह राशि सरकार के पास चली जाती है। होटल मिलन के संचालक सरदार जोगिंदर सिंह कहते हैं कि इस प्रकरण पर आदेश जारी होना चाहिए। मंत्री के बयान के बाद ग्राहक सेवाकर का भी विरोध कर रहे हैं। जानकारी के अभाव में सेवाकर और सेवा शुल्क को लेकर विवाद हो रहा है। सरदार जोगिंदर सिंह भी कहते हैं कि शहर के किसी सितारा होटल में सेवा शुल्क नहीं लिया जाता। छोटे रेस्तरां में इसकी वसूूली होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें